सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरने वाला, मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.
Rewa Today Desk :मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश सीमा में स्थित रीवा के जनेह थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वीडियो में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और अभद्रता किए जाने की घटना सामने आई थी इस वीडियो ने सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोरी थी.
क्या था पूरा मामला
खिचड़ी के दिन सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था यह वीडियो जनेह थाना अंतर्गत तुर्की गोदार का था. जिसमें साफ तौर से नजर आ रहा था कुछ लोग एक व्यक्ति को लाठी डंडे से जमकर पीट रहे हैं. इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने पीड़ित की पहचान की। पीड़िता सोनू आदिवासी (25), निवासी रखवारा, ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति रणजीत आदिवासी और बच्चों के साथ तुकागढ़ ओद्य झिन्ना घूमने गई थी।इस दौरान आरोपी यश द्विवेदी ने उनके बच्चे को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गया। जब पीड़िता के पति ने इस पर आपत्ति जताई, तो यश द्विवेदी, अंजनी तिवारी और कुण्डे प्रसाद ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।
इन धाराओं पर हुआ था, मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर थाना जनेह पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) FNS, 3(1)(द), 3(1)(घ), 3(2)(VA) SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके नाम यश द्विवेदी (19), निवासी गांव यैकवारा, थाना जनेह, जिला रीवा अंजनी तिवारी (21), निवासी गांव यैकवारा, थाना जनेह, जिला रीवा कुण्डे प्रसाद (19), निवासी गांव घोड़िमा मिश्रा, थाना जनेह, जिला रीवा बताए गए हैं. इन तीनों आरोपियों को धारा 170, 126, 135 FNS के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बैस के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस टीम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडे, आरक्षक धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अतुल सिंह, अभिनव सेन, विष्णु द्विवेदी और विपिन मिश्रा शामिल रहे।
Leave a comment