मनोरमा पब्लिक स्कूल, वार्ड 10, अरुण नगर, अनंतपुर, रीवा (म.प्र.) में सोमवार, 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का मार्गदर्शन विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री शिविन कुमार दुबे जी और प्राचार्या श्रीमती उषा सिंह जी ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं और स्टाफ का योगदान रहा। स्टाफ में आँचल सिंह, पूनम शुक्ला, प्रियंका द्विवेदी, अमिता तिवारी, नीलम अवस्थी, बृजेन्द्र विक्रम, तृप्ति सिंह, अजय तिवारी, सजल मिश्रा , जीपी मिश्रा, सुरेश कुशवाहा और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a comment