पिछड़ावर्ग के छात्रों को विदेश पढ़ने जाने के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी आवेदन 31 मई तक
पिछड़ावर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगा विदेश में पढ़ाई का मौका अभी तक जो छात्र पैसे की वजह से विदेश पढ़ाई करने नहीं जा पाते थे जबकि उनके पास टैलेंट है प्रतिभा है अब प्रशासन ने ऐसे छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय किया है इसके लिए आवेदन की तारीख 31 मई रखी गई है मध्यप्रदेश के मूल निवासी पिछड़ावर्ग के विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति का अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए पात्र विद्यार्थी 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। विदेशी शिक्षण संस्थाओं में स्नातकोत्तर अथवा इसके समकक्ष उच्च अध्ययन के लिए यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए पिछड़ावर्ग के 35 वर्ष से कम आयु के मध्यप्रदेश के मूल निवासी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के अभिभावक की आय क्रीमीलेयर की सीमा में होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों के साथ स्नातक परीक्षा पास करना आवश्यक है। आवेदन पत्र का प्रारूप तथा अन्य विवरण डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू स्कॉलरशिप पोर्टल डॉट एमपी डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। पिछड़ावर्ग विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू बीसी वेलफेयर डॉट एमपी डॉट एनआईसी डॉट इन पर भी आवेदन पत्र तथा अन्य विवरण देखे जा सकते हैं
Backward class students will get scholarship to study abroad, apply till May 31
Backward class students will get the chance to study abroad till now the students who could not go abroad due to money but they have talent and talent, now the administration has decided to provide scholarship for such students. The date has been kept as May 31. Foreign study scholarship opportunity is being given to backward class students who are natives of Madhya Pradesh. Eligible students can apply for this till May 31. This scholarship will be given for pursuing postgraduate or its equivalent higher studies in foreign educational institutions. For this, students belonging to backward classes who are native of Madhya Pradesh below 35 years of age can apply.
The income of the parent of the applicant should be in the creamy layer range. To apply, it is necessary for the student to pass the graduation examination with 60 percent or more marks. Application format and other details are available at www scholarship portal dot mp dot nic dot in. Application form and other details can also be seen on the Backward Classes Department’s website www bcwelfare dot mp dot nic dot in
Leave a comment