Friday , 14 November 2025
    बैन हो चुकी पुरानी तकनीक ने बचाई 41 ज़िंदगियां मशीन नहीं आदमी' आदमी के काम आया
    Indiarewa todayरीवा टुडे

    rewa today :बैन हो चुकी पुरानी तकनीक ने बचाई 41 ज़िंदगियां मशीन नहीं आदमी’ आदमी के काम आया

    Banned old technology saved 41 lives. 'Man, not machine', came in handy for man.

    Rewa Today Desk : वाह 12 रैट-होल माइनर्स ने 24 घंटों से भी कम समय में 10 मीटर का रास्ता बनाकर कमाल किया है।इस बचाव अभियान का सबसे मुश्किल हिस्सा था,आख़िर के 10 से 12 मीटर में खुदाई करके रास्ता बनाना और इसमें अहम भूमिका निभाई ‘रैट-होल माइनर्स’ ने।दिल्ली की एक कंपनी में काम करने वाले ‘रैट-होल माइनर’ मुन्ना क़ुरैशी वो पहले वो शख़्स थे,जो बुधवार शाम सात बजकर पांच मिनट पर सुरंग के अंदर फँसे लोगों तक पहुँचे और उनका अभिवादन किया।दिल्ली की सीवर और पानी के पाइपों को साफ़ करने का काम करते हैं।

    बचे हुए 12 मीटर से मलबा हटाने के लिए इन्हें सोमवार को सिलक्यारा लाया गया था।24 घंटे से भी कम समय में यह काम पूरा कर लिया,वह भी हाथ से बिना किसी मशीन केवल छोटे औजारों से।आख़िर के दो मीटर में खुदाई करने वाले एक अन्य रैट-होल माइनर फ़िरोज़ खान,मजदूरों तक पहुंचने पर अपने आंसू नहीं रोक सके।मलबे में बहुत सारी चट्टानें थीं,फिर भी रैट होल माइनर हिम्मत नहीं हारे।अंडरग्राउंड टनलिंग के एक्सपर्ट प्रवीण यादव ने भी कमाल का काम किया।उन्होंने बेहद संकरी जगह पर घंटों गैस कटर से मोटी सरिया काटी,उसे बाहर निकाला,जो काफी जोखिम भरा काम था।वह पहले भी अमोनिया से भरी जगह से चार लोगों को बचाने के अभियान में शामिल रहे हैं।

    रैट-होल माइनिंग पर सन 2014 से रोक लगी थी,लेकिन उसी तकनीक ने आखिरकार 41 ज़िंदगियां बचाई।51साल के गब्बर सिंह नेगी वह शख्स हैं जिन्होंने सुरंग के भीतर अपने 40 साथियों का हौसला बनाए रखा।वह सबसे आखिर में निकले।हर वह शख्स बधाई का पात्र है जिसने इस बचाव अभियान में विपरीत परिस्थितियों में किसी न किसी रूप में अपना योगदान दिया।अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के जवानों ने इस अभियान में अहम भूमिका निभाई है।ये भी बात साफ हो गई है कि जोखिम भरे और कड़ी मेहनत वाले काम करने में झारखंड,बिहार, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा के लोग आज भी माहिर हैं।लेकिन ये भी तय है कि अगर उत्तराखंड सरकार ने पूरी दिलचस्पी न ली होती तो ये अभियान सफल नहीं होता। बाद में सरकार ने 41 मजदूरों को एक एक लाख की आर्थिक सहायता देकर भविष्य के लिए भी उनका हौसला बढ़ाया।सरकार ने सरकार का काम किया बधाई।

    • शाहिद नकवी*

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    सिवनी में करोड़ों के हवाला कांड में हाई-वोल्टेज ड्रामा, IG ने SP का निलंबन आदेश किया निरस्त
    IndiaMadhya-Pradesh

    सिवनी में करोड़ों के हवाला कांड में हाई-वोल्टेज ड्रामा, IG ने SP का निलंबन आदेश किया निरस्त

    सिवनी। जिले में हवाला के करोड़ों रुपये से जुड़े प्रकरण ने एक...

    Indiaरीवा टुडे

    Rewa Today : बिना पंजीयन चल रहा था अस्पताल, प्रशासन ने किया सील

    Rewa Today Desk । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल...

    Two gang rape accused sentenced to 20 years each
    IndiaRewa

    Rewa Today : सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा

    Rewa Today Desk । जिले में नए कोर्ट की शुरुआत के साथ...

    Seoni News
    IndiaMadhya-Pradesh

    सिवनी जिले में पुलिसकर्मियों के बड़े पैमाने पर तबादले

    आदेश जारी — आठ थानों के विवेचना प्रभारियों सहित कई अधिकारियों का...