2000 के नोट बंद आरबीआई का बड़ा फैसला जानिए कब से
मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला किसी जमाने में नोटबंदी हुई थी कुछ नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया था नई नोट चलाई गई थी मकसद था नकली नोट और अवैध रूप से अर्जित की गई नोटों पर पाबंदी लगाना लेकिन हो गया उल्टा लोग परेशान हुए रिजर्व बैंक के पास भी उतने ही पैसे आ गए जितने उसके हिसाब से मार्केट में प्रचलन में थे अब मोदी सरकार ने उसी में आगे बढ़ते हुए ₹2000 के नोट को लेकर नया फरमान जारी किया है जिसमें कहा गया है तत्काल प्रभाव से 2000 के नोट बैंक अपने ग्राहकों को देना बंद कर दे फिलहाल अभी 2000 के नोटों को सरकुलेशन से वापस लेने का फैसला लिया गया है यह लीगल टेंडर बना रहेगा हम आपको बता दें नवंबर 2016 मैं 2000 की नोट रिजर्व बैंक ने जारी की थी रिजर्व बैंक ने अपने आदेश में कहा है जिस किसी के पास भी ₹2000 के नोट हो वह लोग 23 मई से 30 सितंबर के बीच जाकर किसी भी बैंक से अपना 2000 का नोट बदल सकते हैं लेकिन रिजर्व बैंक ने इसमें एक बड़ा संशोधन किया है रिजर्व बैंक के आदेश में कहा गया है एक बार में केवल और केवल 10 नोट ही बदले जाएंगे यह अलग बात है रिजर्व बैंक ने फिलहाल नोट वापसी की बात कही है वहीं दूसरी ओर नए नोट जारी न करने को लेकर भी कहा एक बार में ₹20000 तक के नोट बदले जाएंगे यहां गौर करने वाली बात है आज से 5 साल पहले ही 2018 में रिजर्व बैंक ने 2016 में जारी की गई 2000की नोट को छापना बंद कर दिया था आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 241 तहत 2000 के नोट लाए गए थे लेकिन बड़े नोट होने की वजह से कुछ ही दिन में यह नोट प्रचलन में दिखाई नहीं दिए
रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार ₹2000 के नोट 2018 से ही नहीं छापे जा रहे आरबीआई ने 20 -21 में कहा इस समय बाजार में ₹2000 के नोटों की हिस्सेदारी 17.3 परसेंट है वही 1920 की बात की जाए तो ₹2000 के नोटों की हिस्सेदारी ₹547952 रुपए वैल्यू के नोट बाजार में मौजूद थे यानी कुल नोटों की हिस्सेदारी 22.6% थी जो घटकर 490195 करोड पर वैल्यू रह गई 21-22 में और कमी आई कुल करेंसी के सरकुलेशन में ₹2000 के नोटों की संख्या और कम हो गई अब यह संख्या 428394 करोड रुपए रह गई थी जिस तरीके से साल दर साल ₹2000 के नोट बाजार से लगातार गायब हो रहे थे उसके चलते सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है फिलहाल विशेषज्ञ मानकर चल रहे हैं निकट भविष्य में ₹2000 की नोट पूरी तरीके से बाजार से गायब हो जाएगी प्रचलन में नहीं रहेगी सरकार ने उसकी ओर एक कदम और बढ़ा दिया है अब जब बैंक ₹2000 के नोट किसी को नहीं देंगे और एक बार में केवल ₹20000 के ही मूल्य के नोटों की वापसी करेंगे ऐसे में गरीब आदमी जिसके पास 10 ,20, 50,100 बचत के नोट होंगे वह भी 2000 की शक्ल में वह तो आसानी से बदल लेगा लेकिन जिन्होंने दो नंबर के रूप में अघोषित संपत्ति के रूप में ₹2000 को एकत्र करके रखा है उनका क्या होगा यह देखने में काफी दिलचस्प होगा क्योंकि बैंक एक बार में 20,000 से ज्यादा नोट नहीं बदलेगा
Banning of 2000 notes is a big decision of RBI
know since when another big decision of Modi government, once upon a time demonetisation took place, some notes were put out of circulation, new notes were introduced, the purpose was fake notes and acquired illegally. Banning the notes, but it turned out to be the opposite, people got upset, the Reserve Bank also got as much money as it was in circulation in the market, now the Modi government, moving ahead in the same, has issued a new order regarding the note of ₹ 2000. In which it has been said that banks should stop giving 2000 notes to their customers with immediate effect, for the time being it has been decided to withdraw 2000 notes from circulation, it will remain a legal tender, let us tell you that in November 2016, the Reserve Bank of 2000 notes The Reserve Bank has said in its order that anyone who has ₹ 2000 notes can go to any bank between May 23 and September 30 to exchange their 2000 notes, but the Reserve Bank has made a big difference in this.
The Reserve Bank’s order has been amended, it has been said that only and only 10 notes will be changed at a time, this is a different matter, at present, the Reserve Bank has talked about the withdrawal of notes, on the other hand, it has also said once about not issuing new notes. Notes up to ₹ 20000 will be changed here, it is worth noting that 5 years ago in 2018, the Reserve Bank had stopped printing 2000 notes issued in 2016, 2000 notes were brought under section 241 of RBI Act 1934 But due to the big notes, these notes did not appear in circulation in a few days, according to the report of the Reserve Bank, ₹ 2000 notes are not being printed since 2018, RBI said in 20-21 The share of notes is 17.3 percent, and if we talk about 1920, then the share of ₹ 2000 notes was present in the market of ₹ 547952 notes, that is, the share of total notes was 22.6%, which decreased to 490195 crores in 21-22 and The number of ₹ 2000 notes in the circulation of total currency decreased, now this number was reduced to 428394 crores, because of the manner in which ₹ 2000 notes were continuously disappearing from the market year after year, the government took this big decision. At present, experts are assuming that in the near future, ₹ 2000 note will completely disappear from the market, it will not remain in circulation, the government has taken a step towards that, now when banks will not give ₹ 2000 notes to anyone and a Only ₹ 20000 notes will be returned at the bar, in such a situation, the poor man who has 10, 20, 50, 100 savings notes will easily convert them into 2000, but those who have undeclared assets in the form of two numbers It will be interesting to see what will happen to the ₹2000 that is hoarded as the bank will not exchange more than 20,000 notes at a time.
Leave a comment