घूस लेकर नौकरी देना सुनने में आता था सरकारी नौकरी जब भी लगती है रिश्वत देनी पड़ती है लेकिन यह काम प्राइवेट स्कूल में भी होने लगेगा ऐसा किसी ने नहीं सोचा था प्राइवेट इंस्टिट्यूट आपकी योग्यता के आधार पर आपको रखता है और उसी के हिसाब से पेमेंट करता है लेकिन देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में रिश्वत देकर नौकरी पाने वालों के कई नाम उजागर हुए हैं टीसीएस के कुछ आला दर्जे के अधिकारी अपने कैंडिडेट को नौकरी देने के बदले स्टाफिंग फर्म से रिश्वत ले रहे थे यह सब पिछले कई सालों से चल रहा था जैसे ही इस बात की जानकारी प्रबंधन को हुई उसने तेजी से कार्यवाही करते हुए अपने रिसोर्स मैनेजमेंट ग्रुप से 4 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया यही नहीं तीन स्टाफिंग फर्मों पर प्रतिबंध भी लगा दिया इस बात की हिडन वर्ग की तरह एक विसलब्लोअर ने सी ई ओ और सीईओ को पत्र लिखकर दावा किया कंपनी के ग्लोबल प्रमुख पीएस चक्रवर्ती कैंडिडेट को नौकरी देने के लिए उन स्टाफिंग समोसे रिश्वत ले रहे थे इस बात का खुलासा होते ही टाटा के मैनेजमेंट में हड़कंप मच गया तुरंत ही जिम्मेदारों ने जांच कमेटी बैठा दी सूत्रों से मिली जानकारी पिछले 3 सालों में कंपनी ने कांटेक्टर सहित 3 लाख लोगों को रखा है माना जा रहा है 300000 लोगों से लगभग 100 करोड़ से ज्यादा उगाही की गई होगी फिलहाल सरकारी कंपनियों में नौकरी के लिए लोगों को रिश्वत देते सुना था लेकिन अब प्राइवेट कंपनियां भी जॉब देने के लिए उनके जिम्मेदार रिश्वत ले रहे हैं यह काफी गंभीर मामला
Bribery for government jobs, now this termite has also started in private institute Tata
It used to be heard to give job by taking bribe, whenever a government job is found, bribe has to be given, but no one had thought that this work will start happening in private school also. Private institute keeps you on the basis of your qualification and pays accordingly. But in the country’s largest IT company Tata Consultancy Services, many names of people who got jobs by giving bribe have come to the fore. Some high-ranking officers of TCS were taking bribe from the staffing firm instead of giving jobs to their candidates. All this for the last several years. This was going on as soon as the management came to know about it, it took swift action and sacked 4 officers from its Resource Management Group, not only this, but also banned three staffing firms. Wrote a letter to the EO and CEO claiming that the company’s Global Head PS Chakraborty was taking bribe from the staffing samosas to give job to the candidate. As soon as it was revealed, there was a stir in Tata’s management. Immediately, the responsible people constituted an inquiry committee. In the last 3 years, the company has hired 3 lakh people including contractors, it is believed that more than 100 crores would have been extorted from 300000 people, at present people were heard giving bribe for jobs in government companies, but now private companies Their responsible are also taking bribe to give jobs, this is a very serious matter.
Leave a comment