विशेष ग्राम सभा 8 जून को मुख्यमंत्री के संदेश का होगा वाचन
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की विस्तृत जानकारी देने, पात्र बहनों की सूची का वाचन करने के लिए 8 जून को समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित की जायेगी। विशेष ग्राम सभा में मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश का वाचन किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये हैं कि आज आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश का अनिवार्य रूप से वाचन किया जाय। कलेक्टर रीवा ने आदेश प्रसारित कर दिया लेकिन बड़ा सवाल यही है भारतीय जनता पार्टी के अलावा जिन पंचायतों में दूसरी पार्टी के प्रतिनिधि चुनाव जीत कर आए हैं क्या वह मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे यह तो तय हो जाएगा जब ग्राम सभा का आयोजन होगा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा इस संदेश में मुख्यमंत्री की लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी है किसको पैसे मिलेंगे यह सब इसमें तय होगा सभी की नजर ग्राम सभा में होने वाले बैठक और कार्यक्रम पर टिकी होगी वहां पर क्या कुछ घटता है
Chief Minister’s message will be read on June 8 in special gram sabha
A special gram sabha will be organized in all the gram panchayats on June 8 to give detailed information about the Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana and to read the list of eligible sisters. The Chief Minister’s greeting message will be read out in the special Gram Sabha. Collector Mrs. Pratibha Pal has given instructions that the greeting message of the Chief Minister should be compulsorily read out in the special village meetings organized today for the Chief Minister’s Ladli Bahna Yojana. Collector Rewa has circulated the order, but the big question is that the panchayats in which representatives of other parties have won the elections apart from the Bharatiya Janata Party, whether they will read the message of the Chief Minister, it will be decided when the Gram Sabha will be organized by the Chief Minister. The message will be read, in this message there is information about Chief Minister’s Ladli Bahna Yojana, who will get the money, it will all be decided in this, everyone’s eyes will be fixed on the meeting and program to be held in the Gram Sabha, what happens there.
Leave a comment