Rewa Today Desk :रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आज निर्माण विभाग अन्तर्गत सड़क एवं पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों की विधानसभा क्षेत्रवार चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क एवं पुल-पुलियों के निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करें तथा पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकापर्ण विकास पर्व में अनिवार्यत: करायें।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यो की निविदा समय पर लग जाय तथा निर्माण एजेंसी से अनुबंध कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करायें। जिन निर्माण कार्यों में अतिक्रमण हो वहां संबंधित तहसीलदार से समन्वय स्थापित कर जमीन मुक्त कराकर सड़क पूरी करायें कोई भी सड़क अधूरी नहीं रहे। गारंटी में सड़कों का कार्य विभाग संबंधित एजेंसी से कराये इस बात का ध्यान रखा जाय ताकि तीन वर्ष पूर्व की सड़कों की स्थिति ठीक रहे।
जिले में कुल स्वीकृत 42 पुल निर्माण के कार्यों में 13 कार्य पूर्ण हो चुके हैं शेष कार्य प्रगतिरत हैं। उन्होंने सिरमौर चौराहा में बनाये जा रहे फ्लाई ओवर के निर्माण की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी बैठक में प्राप्त की।
Rewa Today : Collector completed the construction work of road and bridge-culverts quickly with quality

Under the chairmanship of Rewa Collector Smt. Pratibha Pal, a review of ongoing works of construction of roads and bridges and culverts was done constituency-wise under the construction department. On this occasion, the Collector instructed the officials to complete the construction works of roads and bridges with high quality at the earliest and compulsorily get the completed works publicized in the Vikas Parv.
In the meeting held at the Collectorate’s Mohan Auditorium, the Collector reviewed the updated status of road construction works being carried out by the Public Works Department in each assembly constituency of the district. He said that the tender for all the works should be done on time and the works should be started soon after making a contract with the construction agency. Where there is encroachment in the construction works, establish coordination with the concerned Tehsildar and get the land free and complete the road, so that no road remains incomplete. It should be kept in mind that the work of the roads department should be done by the concerned agency in guarantee, so that the condition of the roads of three years ago remains good.
Of the total 42 sanctioned bridge construction works in the district, 13 works have been completed, the remaining works are in progress. He also got information about the updated status of the flyover being constructed at Sirmaur Square in the meeting.
Leave a comment