जनपद कार्यालय नईगढी मैं कलेक्टर प्रतिभा पाल कर्मचारियों की कम उपस्थिति को लेकर हुई नाराज गिरेगी कर्मचारियों पर गाज
रीवा जिले के नईगढ़ी जनपद कार्यालय मैं रीवा की तेजतर्रार कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा अचानक निरीक्षण किया गया नईगढ़ी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जनपद कार्यालय जा पहुंची। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर चेक कराई जिसमें कर्मचारियों की संख्या काफी कम थी। जिसको लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल और सीईओ जिला पंचायत रीवा डाॅ.सौरभ सोनवड़े आज जनपद पंचायत नईगढ़ी पहुचे जहां समीक्षा बैठक की कलेक्टर महोदय ने बताया कि नईगढ़ी में कई दिनों से देख रहे हैं कि जनसेवा अभियान एवं और अन्य बाकी शासन की जो महत्वकांक्षी योजनाएं हैं उनका परफारमेंस ठीक नहीं चल रहा है कुछ कर्मचारी जो सही से काम नहीं कर रहे हैं।
उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे साथ ही नईगढ़ी में व्याप्त जल संकट का भी निराकरण करेंगे। वही पेयजल की समीक्षा करने पहुंची शिवराजपुर गांव जहां ग्रामीणों की शिकायत पर उपस्थित अधिकारियों को लगाई फटकार तो वही अकौरी ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नल जल योजना का कार्य पूर्ण बताया गया लेकिन पानी आज तक सही ढंग से नहीं चला जिसको लेकर कलेक्टर महोदय द्वारा संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर कराने के निर्देश दिए। बता दें कि कलेक्टर महोदय के नईगढ़ी पहुंचने पर जनपद कार्यालयों में हड़कंप मच गया। कभी भी समय से कार्यालय में न आने वाले कर्मचारियों में मची भगदड़। आनन-फानन में कर्मचारी कार्यालय की ओर भागते नजर आए ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों की माने जनपद कार्यालय में समय पर कभी भी पूरे कर्मचारी उपस्थित नहीं रहते ।कभी कभार तो पूरा कार्यालय चपरासी के भरोसे ही सुबह से शाम तक खुला मिलता है। जहां रीवा कलेक्टर प्रतिमा पाल अचानक नईगढ़ी जनपद कार्यालय पहुंची तो देखने में आया कि जहां जिसको जैसे खबर लगी घर से भागते कर्मचारी जनपद कार्यालय की ओर दिखे जनपद की इस तरह की व्यवस्था पर क्या लगाम लग पाएगी लोगों के मन में यह एक बड़ा सवाल है फिर भी कलेक्टर महोदय के सख्त रवैया से जनप्रतिनिधियों में संतोष का वातावरण देखा गया है।
Collector Pratibha Pal in District Office Naigarhi got angry due to low attendance of employees
Naigarhi district office of Rewa district was suddenly inspected by the flamboyant collector Pratibha Pal, the collector reached the district office during the inspection of Naigarhi. He got the attendance register checked in which the number of employees was very less. Expressing displeasure about which necessary guidelines for action were given. Collector Rewa Pratibha Pal and CEO District Panchayat Rewa Dr. Saurabh Sonwade reached District Panchayat Naigarhi today, where the Collector told the review meeting that for many days in Naigarhi, he is watching the performance of public service campaign and other ambitious schemes of the government. All is not well Some employees who are not working properly. Will take action against them as well as solve the water crisis prevailing in Naigarhi. The same reached Shivrajpur village to review the drinking water, where the officers present were reprimanded on the complaint of the villagers,
while the work of tap water scheme under Akori Gram Panchayat area was said to be complete, but the water did not run properly till date, for which the collector has informed the concerned contractor. Gave instructions to get FIR against. Let us inform that when the collector reached Naigarhi, there was a stir in the district offices. There was a stampede among the employees who never came to the office on time. People’s representatives including villagers were seen running towards the office in a hurry, the entire staff is never present in the district office on time. Sometimes, the entire office remains open from morning to evening depending on the peon. Where Rewa Collector Pratima Pal suddenly reached the Naigarhi district office, it was seen that where the employees running away from home looked towards the district office, who got the news, what will be able to control this kind of system in the district, this is a big question in the minds of the people. Due to the strict attitude of the Collector, an atmosphere of satisfaction has been seen among the people’s representatives.
Leave a comment