पत्नी की लाश फ्रीजर में रखी हुई थी पति कर रहा था देखभाल मायके पक्ष को नहीं थी जानकारी उनके घर की लाडली अब नहीं रही जानकारी मिलते ही पहुंच गए पुलिस के पास बहन को मार डालने का लगाया आरोप जिसके चलते पुलिस लाश लेकर आ गई रीवा के संजय गांधी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम के बाद ही तय हो पाएगा महिला की मौत कैसे हुई रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत जीउला गांव में मे एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया है जिसको सुनकर आप चौंक पड़ेंगे यहां की रहने वाली

भरत मिश्रा की पत्नी सुमित्री मिश्रा कि पिछले 30 तारीख को मौत हो गई इस बात की जानकारी भरत मिश्रा ने अपने बेटे हर्ष मिश्रा को दी जोकि मुंबई में रहा करता था भरत मिश्रा रीवा के लायंस क्लब से फ्रीजर ले गए उसके अंदर उन्होंने अपनी पत्नी के शव को रखा और इंतजार करने लगे बेटे का इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी ससुराल में नहीं थी ससुराल पक्ष मैं सुमित्री मिश्रा के भाई अभय राज तिवारी को किस बात की जैसे ही जानकारी हो उन्होंने बगैर देर किए रीवा की सिटी कोतवाली पुलिस को इस बात की जानकारी दें कि उन्हें शक है उनकी बहन को उनके जीजा ने मार डाला है शादी हुए लगभग 20 साल हो गए उसके बाद से ही उनकी बहन को वह हमेशा मारता पीटता था कई कई दिनों तक खाना नहीं देता था मोबाइल भी नहीं था मेरी बहन के पास वह किसी से बात नहीं कर सकती थी फिलहाल उनका भांजा मुंबई में है, उसने अपने पिता से कहा था जब तक वह गांव नहीं आ जाता उसकी मां का अंतिम संस्कार ना किया जाए ,शव को सुरक्षित रखने के लिए भरत मिश्रा ने लायंस क्लब रीवा से फ्रीजर लिया और अपनी पत्नी का शव उसमें रख दिया इस बात की जानकारी भाई अभय राज तिवारी को हुई उन्होंने जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और संजय गांधी अस्पताल रीवा में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। खबर लिखे जाने तक महिला का पोस्टमार्टम किया जा रहा था पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम में जो भी निकल कर आएगा उसके बाद ही कार्यवाही की जाएगी फिलहाल सुमित्रा के भाई अभय राज तिवारी ने जीजा भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन को शादी के समय से ही प्रताड़ित किया जा रहा था, अभय राज का कहना है जब वह गांव पहुंचे तब उन्होंने पड़ोसियों से बात की उन्हें जानकारी मिली आपका जीजा आपकी बहन के साथ मारपीट कर रहा था, उसकी बहन आवाज लगा रही थी कि कोई भी उसे बचा लो ,उन्हें पूरी शंका है उनकी बहन की हत्या की गई है और हत्या करने के बाद शव को फ्रीजर में रहकर बेटे का इंतजार कर रहा था ,वहीं पूरे मामले को लेकर भरत ने कहा कि उसकी पत्नी को पीलिया था, जिसकी झाड़-फूंक करा रहा था ,उसकी मौत बीमारी से हुई है ना कि उसने हत्या की है , भारत का यह भी कहना है कि उसके बेटे का आपराधिक रिकॉर्ड है वह गलत संगत में है और फरार चल रहा था, फोन में बात करने पर जानकारी हुई कि वह मुंबई में है तो उसी के कहने पर शव को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर में रखा था , फ्रीजर में शव की जानकारी इलाके में चर्चा का विषय बन गई इस पूरे मामले में सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही तय होगी
Dead body in freezer brother-in-law suspected brother-in-law, police brought dead body to sister
The dead body of the wife was kept in the freezer, the husband was taking care of it, the maternal side was not aware that the darling of their house is no more, as soon as the information was received, they reached the police alleging that the sister was killed, due to which the police brought the dead body to Rewa. Sanjay Gandhi Hospital for post-mortem, it will be decided only after the post-mortem, how the woman died,

in Jiula village under City Kotwali police station of Rewa city, such a case has come to the fore, which you will be shocked to hear, the wife of Bharat Mishra, who lives here. Bharat Mishra informed about Sumitri Mishra’s death on 30th last to his son Harsh Mishra, who used to live in Mumbai. They did not know about their son in their in-laws’ house, what did Sumitri Mishra’s brother Abhay Raj Tiwari say to his in-laws, as soon as he came to know about it, without delay, he informed the city police station of Rewa that he suspected His sister was killed by his brother-in-law. It’s been almost 20 years since they got married. Since then he used to beat and beat his sister. At present his nephew is in Mumbai, he had told his father not to perform the last rites of his mother until he comes to the village. Brother Abhay Raj Tiwari came to know about this. He informed the police. Police reached the spot. Till the news was written, the post-mortem of the woman was being done, the police say that action will be taken only after whatever comes out in the post-mortem. Abhay Raj says that when he reached the village, he talked to the neighbors, he got information that your brother-in-law was fighting with your sister, his sister was shouting that someone should save her, He has full suspicion that his sister has been murdered and after killing the dead body was waiting for his son in the freezer, while Bharat said about the whole matter that his wife had jaundice, which was being exorcised. ,He died of illness and not murder, India also says that his son has a criminal record, he is in bad company and was absconding, after talking on the phone, it was known that he is in Mumbai. So at his behest the dead body was kept in the freezer to keep it safe, the information about the dead body in the freezer became a topic of discussion in the area. The truth in this whole matter will be decided only after the post mortem report.
Leave a comment