बीती रात गोली मारकर युवक की हत्या के मामले में आज दिन भर रीवा के संजय गांधी अस्पताल के पास अफरा-तफरी का माहौल देखा गया रीवा जिले के अमहिया थाने का मामला रीवा शहर के अमहिया थाना अंतर्गत थाने के पास ही मुन्नू डेरी के संचालक के पुत्र ने अपने ही दोस्त को मारी गोली युवक की मौके पर ही हुई मौत, इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई मौके पर पहुंची CSP शिवाली चतुर्वेदी, अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठोर, सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया घटना के कारणों की जांच हुई प्रारंभ मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिले के अमहिया थाना अंतर्गत एक युवक जिसका नाम विशाल मिश्रा बताया गया है को गोली मारकर उसके ही मित्र सुमित सिंह परिहार ने हत्या कर दी चश्मदीदों की मानें तो सत्यम मिश्रा विशाल मिश्रा सहित पूरी मित्र मंडली देर रात को अपने ही मित्र सुमित सिंह परिहार के यहां मौजूद थी शाम को पहले सारे दोस्तों ने फुलकी खाई है उसके बाद पहुंच गए सुमित सिंह के घर में जहां पर देर रात लगभग 11:00 बजे सुमित सिंह परिहार ने विशाल मिश्रा जोकि पैथोलॉजी चलाते हैं के ऊपर बिल्कुल नजदीक से कमर पर फायर कर दिया मौके पर ही उनकी मौत हो गई आरोपियों ने विशाल मिश्रा को पहले रीवा अस्पताल में दिखाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उसके बाद युवक विशाल को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे पर्ची कटाने के बाद वहीं पर छोड़कर भाग गए इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया गया आज सुबह से ही अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर संजय गांधी अस्पताल के परिसर के पास परिजनों ने जाम लगाया दोपहर तक अफरा तफरी का माहौल रहा लड़के के पिता ने अपने शरीर में पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की बात कही काफी मुश्किल के बाद पुलिस उन को संभालने में कामयाब रही परिजन पोस्टमार्टम के लिए माने दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले किया गया परिजन शव लेकर अपने गांव की ओर रवाना हो गए जहां पर विशाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा
Demolished the house after urinating; Demolish the house even after killing. The father of the deceased said that he would commit suicide by spraying petrol.

In connection with the murder of a young man shot dead last night, an atmosphere of chaos was witnessed near Sanjay Gandhi Hospital in Rewa throughout the day. Case of Amahiya police station in Rewa district, son of director of Munnu Dairy near the police station under Amahiya police station of Rewa city. shot his own friend, the young man died on the spot, as soon as the police reached the spot, a heavy police force including CSP Shivali Chaturvedi, Amahiya police station in-charge Arvind Singh Rathor, reached the spot to ascertain the causes of the incident. Investigation started, according to the information received, a young man named Vishal Mishra was shot dead by his own friend Sumit Singh Parihar under Amhiya police station of Rewa district. She was present at her own friend Sumit Singh Parihar’s place. Earlier in the evening all the friends had eaten phulki, after that they reached Sumit Singh’s house, where late night at around 11:00 pm, Sumit Singh Parihar, Vishal Mishra, who runs Pathology, exactly on top of The accused first showed Vishal Mishra to Rewa Hospital where the doctors declared him brought dead, after which the young man took Vishal to Sanjay Gandhi Hospital and ran away after cutting the slip. As soon as the information was received, the police reached the spot, the dead body was kept in the post-mortem room for post-mortem. From this morning itself, the family members blocked the premises of Sanjay Gandhi Hospital demanding the arrest of the criminals. The boy’s father spoke of self-immolation by sprinkling petrol on his body. After a lot of difficulty, the police managed to handle him. The relatives agreed to the post-mortem. Done where Vishal will be cremated
Leave a comment