12 अपराधी हुए जिला बदर 8 को हर माह में 15 दिन थाने में हाजिरी देने के आदेश जानिए क्या है वजह
Rewa Today Desk :रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने अपराधिक गतिविधियों लगातार चलाने वाले अपराधियों को सबक सिखाने में जुड़ गई हैं कलेक्टर रीवा ने ऐसे लोग जो लगातार अपराध कर रहे हैं पकड़े जाते हैं फिर अपराध करते हैं समाज में शांति के लिए खतरा बन गए हैं के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने का निश्चय किया है जिसके चलते जिला बदर की कार्यवाही की गई है जिले में ऐसे 12 अपराधियों को पुलिस और जिला प्रशासन ने चिन्हित किया है यह 12 अपराधी अब रीवा जिले में प्रवेश नहीं कर पाएंगे कम से कम 1 साल तक इन अपराधियों के खिलाफ यह काफी कड़ी कार्रवाई मानी जा रही है । समाज के लिए खतरा बन गए ऐसे अपराधियों को कम से कम एक साल तक के लिए रीवा जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा इनका जिले में प्रवेश पूरी तरीके से प्रतिबंधित होगा में यही नहीं इन 12 अपराधियों के साथ 8 ऐसे अपराधी भी चिन्हित किए गए हैं जो आदतन अपराधी हैं इन आदतन अपराधियों को एक साल तक प्रत्येक माह में 15 दिन थाने में हाजिरी देने के आदेश दिये गये हैं। महीने में दो बार अपने संबंधित थाने में जाना होगा बताना होगा मैं शांति पूर्वक जीवन जी रहा हूं जिले में कानून और व्यवस्था बनाये रखने तथा लोक शांति कायम रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत यह कार्यवाही कलेक्टर रीवा के द्वारा की गई है । कलेक्टर रीवा से पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने एक प्रतिवेदन देकर इस तरह की कार्रवाई करने की मांग की थी जिसके आधार पर यह कार्यवाही की गई है। लिस्ट में शामिल
सभी अपराधियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधिक कृत्यों के जैसे चोरी, मारपीट, डराने-धमकाने, गाली गलौच, अवैध शस्त्र, हत्या के प्रयास, अवैध शराब विक्री तथा अन्य मादक पदार्थों के अवैध व्यापार तथा अन्य अपराधों में प्रकरण दर्ज हैं। इनसे लोक शांति को खतरा होने के कारण यह कार्यवाही की गयी है। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार देवी सिंह पिता ननकू सिंह निवासी पुष्पराज नगर रीवा, सादाब खान पिता मो. रफीक खान निवासी लक्ष्मणबाग रीवा, दुर्गाशक्ति गुप्ता पिता सुदर्शन गुप्ता निवासी बड़ागांव गुढ वर्तमान निवासी कोठी कम्पाउंड रीवा तथा इमरान आलम उर्फ लक्की पिता इरफान आलम निवासी पहलवान डेयरी के पास रीवा को जिला बदर किया गया है। जारी आदेशों के अनुसार दादू उर्फ सुभाष मिश्रा पिता बेनीमाधव मिश्रा निवासी ग्राम दुबहाई, कुलदीन सिंह परिहार उर्फ लक्की उर्फ पागल उर्फ मेंटल पिता योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सुपिया वर्तमान निवास एसके टावर के पीछे बरा रीवा, हेमांशु सिंह परिहार पिता अजय पाल सिंह निवासी रायपुर कर्चुलियान तथा अमजद खान उर्फ मूस पिता अशफाक खान निवासी बिछिया रीवा को भी जिला बदर के आदेश दिये गये हैं। इसी तरह वेद प्रकाश मिश्रा पिता रंगनाथ मिश्रा निवासी ग्राम सगरा खुर्द हनुमना, शिव उर्फ मोहित यादव पिता महेश यादव निवासी चोरहटा, सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू सिंह पिता राजेश सिंह निवासी ग्राम लौरी वर्तमान निवास इन्द्रानगर रीवा, संजय त्रिपाठी पिता श्रीधर त्रिपाठी निवासी नईबस्ती पड़रा रीवा को जिला बदर के आदेश दिये गये हैं। कलेक्टर ने आदतन अपराधी सरदार मुसलमान पिता शाबिरअली निवासी किटवरिया मोहमद फैज उर्फ मुन्ना अंसारी पिता निजाम अंसारी निवासी फोर रोड रीवा, राधे श्याम गुप्ता उर्फ राधे पिता मोतीलाल गुप्ता निवासी खटखरी, यशराज सिंह उर्फ भैयू पिता पवन उर्फ ध्रूवराज सिंह निवासी ग्राम सुपिया, अंकित सिंह बघेल पिता राजकरण सिंह बघेल निवासी ग्राम महगना वर्तमान निवास आजाद नगर रीवा, कमलेश साकेत पिता जमुना साकेत निवास ग्राम सहिजना तथा विजय पटेल उर्फ खुरखुन्दा पिता इन्द्रलाल पटेल निवासी रतहरा रीवा को एक साल तक हर माह में 15 दिवस थाने में हाजिरी देने के आदेश दिये हैं।
District Badar 8 became 12 criminals, ordered to attend the police station for 15 days every month, know what is the reason
Rewa Collector Smt. Pratibha Pal has joined in teaching a lesson to the criminals who are continuously carrying out criminal activities. Due to which action has been taken in District Badar, police and district administration have identified 12 such criminals in the district, these 12 criminals will not be able to enter Rewa district for at least 1 year against these criminals. Very strict action is being taken. Such criminals, who have become a threat to the society, will not be allowed to enter the limits of Rewa district for at least one year, their entry into the district will be completely banned, not only this, along with these 12 criminals, 8 such criminals have also been identified. Those who are habitual criminals have been ordered to attend the police station for 15 days every month for one year. Twice a month, I will have to go to my respective police station and tell that I am living a peaceful life. In order to maintain law and order in the district and to maintain public peace, under section 5 of the Madhya Pradesh State Security Act, 1990, this action was taken by Collector Rewa. Has been done . Police Captain Vivek Singh had given a report to Collector Rewa demanding such action, on the basis of which this action has been taken. included in the list Cases have been registered against all the criminals in various police station areas of the district for criminal acts such as theft, assault, intimidation, abusing, illegal weapons, attempt to murder, sale of illegal liquor and illegal trade of other drugs and other crimes. This action has been taken because of the threat to public peace from them. According to the separate orders issued Devi Singh father Nanku Singh resident Pushparaj Nagar Rewa, Sadab Khan father Mohd. Rafiq Khan r/o Laxmanbagh Rewa, Durgashakti Gupta father Sudarshan Gupta r/o Baragaon Gudh present resident Kothi Compound Rewa and Imran Alam alias Lucky father Irfan Alam r/o Pahlwan Dairy near Rewa have been made district Badar.
According to the orders issued Dadu alias Subhash Mishra father Benimadhav Mishra resident village Dubhai, Kuldin Singh Parihar alias Lucky alias Pagal alias Mental father Yogendra Singh resident village Supiya present residence behind SK Tower Bara Rewa, Hemanshu Singh Parihar father Ajay Pal Singh resident Raipur Curchulian and Amjad Khan alias Moose father Ashfaq Khan resident of Bichiya Rewa has also been given orders of district Badar. Similarly, Ved Prakash Mishra father Ranganath Mishra resident village Sagara Khurd Hanumana, Shiv alias Mohit Yadav father Mahesh Yadav resident Chorhata, Siddharth alias Sidhu Singh father Rajesh Singh resident village Lauri present residence Indranagar Rewa, Sanjay Tripathi father Shridhar Tripathi resident Naibasti Padra Rewa to district Badr’s orders have been given. Collector habitual criminal Sardar Muslim father Shabirali resident Kitwaria Mohammad Faiz alias Munna Ansari father Nizam Ansari resident Four Road Rewa, Radhe Shyam Gupta alias Radhe father Motilal Gupta resident Khatkhari, Yashraj Singh alias Bhayu father Pawan alias Dhruvraj Singh resident village Supia, Ankit Singh Baghel Father Rajkaran Singh Baghel, resident of village Mahgana, present residence Azad Nagar Rewa, Kamlesh Saket, father Jamuna Saket, residence village Sahijana and Vijay Patel alias Khurkhunda, father Indralal Patel, resident Rathara Rewa, have been ordered to attend the police station for 15 days every month for one year.
Leave a comment