रीवा के शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के समाजशास्त्र विषय के विभागाध्यक्ष डॉ महेश शुक्ला समाजशास्त्र के विश्व समारोह में भाग लेने हेतु ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर जा रहे हैं।
जिसके चलते आज महाविद्यालय परिवार की मुखिया डॉ. अर्पिता अवस्थी प्राचार्य एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.अमित तिवारी डॉक्टर,एस.पी.शुक्ल, डॉ. शिप्रा द्विवेदी, डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव ,डॉ. सुरेंद्र कुमार यादव ,डॉ. मोहम्मद परवेज डॉ. निशा सिंह ने फूल और गुलदस्ते के साथ यात्रा की सफलता की कामना की । डॉक्टर महेश का यह कोई पहला विदेशी दौरा नहीं है डॉ महेश शुक्ला मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे समाजशास्त्र के विश्व समारोह में “लोकेटिंग ह्यूमन राइट्स इन ग्लोबलाइज्ड वर्ल्ड” सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इस सेशन में दुनिया के कई देशों के प्रतिभागी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। तथा दूसरे सत्र में “ग्रामीण भारतीय महिलाओं के सशक्तिकरण में स्व- सहायता समूह की भूमिका” विषय पर अपना प्रेजेंटेशन देंगे। इस प्रेजेंटेशन में भारतीय ग्रामीण महिलाओं प्रमुखत: रीवा संभाग की स्व सहायता समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा करेंगे। डॉ. महेश इससे पहले भी कई बार विदेश की अकादमिक यात्राएं कर चुके हैं तथा इस महाविद्यालय का नाम रीवा का नाम रोशन किया है।विश्व समारोह में देश के कई प्रदेशों से समाजशास्त्री जा रहे हैं। डॉ.शुक्ला मध्य प्रदेश के इकलौते प्रतिभागी हैं । मध्यप्रदेश के लिए भी यह गौरव की बात है पूरे मध्यप्रदेश में केवल एक प्रोसेसर का ऑस्ट्रेलिया किए चुना जाना काफी बड़ी बात है
Dr. Mahesh of TRS College to present research paper on rural women in Australia
Dr. Mahesh Shukla, Head of the Department of Sociology, Rewa’s Government Thakur Ranmat Singh College, is going on a trip to Australia to participate in the World Festival of Sociology. Due to which today the head of the college family, Dr. Arpita Awasthi, Principal and senior professors of the college, Dr. Amit Tiwari, Dr. S.P. Shukla, Dr. Shipra Dwivedi, Dr. Madhulika Srivastava, Dr. Surendra Kumar Yadav, Dr. Mohammad Parvez Dr. Nisha Singh wished success in the journey with flowers and bouquets. This is not Dr. Mahesh’s first foreign tour.
Dr. Mahesh Shukla will preside over the session “Locating Human Rights in a Globalized World” at the World Festival of Sociology starting in Melbourne, Australia. In this session, participants from many countries of the world will present their research papers. And in the second session, he will give his presentation on the topic “Role of Self Help Group in Empowerment of Rural Indian Women”. In this presentation, we will discuss in detail the work being done by the self-help groups of Indian rural women, mainly in Rewa division. Dr. Mahesh has done academic tours abroad many times before and has brought laurels to this college. Dr. Shukla is the only participant from Madhya Pradesh. It is also a matter of pride for Madhya Pradesh that only one processor has been selected for Australia in Madhya Pradesh, it is a big deal.
Leave a comment