पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मियां हुई तेज जानिए कहां है चुनाव
चुनाव आयोग कर्नाटक चुनाव के बाद पांच राज्यों में चुनाव कराने की कमर कस चुका है 40 सदस्यों के मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 सितंबर को समाप्त हो रहा है छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 3 और 6 जनवरी को समाप्त होगा राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी और 16 जनवरी को समाप्त हो रहा है चुनावी पंडित यह मानकर चल रहे हैं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भी गर्मियों में चुनाव हो सकते हैं जम्मू कश्मीर में चुनाव सर्दियों में होने हैं लेकिन ज्यादा सर्दी होने की वजह से चुनाव आयोग इस तरीके का फैसला ले सकता है या फिर 1 जुलाई से 31 अगस्त तक 62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा से समापन के बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का निर्णय चुनाव आयोग भेज सकता है इसी के साथ आंध्र प्रदेश अरुणाचल प्रदेश और उड़ीसा की विधानसभाओं का कार्यकाल भी अगले साल जून के आसपास खत्म हो रहा है उसी दौरान अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव भी हो सकते हैं माना जा रहा है
इन राज्यों के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ चुनाव आयोग करा सकता है फिलहाल सबकी नजर छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान तेलंगाना मिजोरम पर आकर टिक गई है राजस्थान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है तेलंगाना में चंद्रशेखर राव की सरकार है मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मिजोरम की बात की जाए तो मिजोरम में मिजोरम नेशनल फ्रंट की सरकार है कांग्रेस पार्टी के सामने बड़ी चुनौती राजस्थान और छत्तीसगढ़ को बचाए रखना तो भारतीय जनता पार्टी के सामने मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान जीतने का भी लक्ष्य है तेलंगाना में दोनों राष्ट्रीय पार्टियां इतनी मजबूत नहीं है उत्तर भारत के हिंदी भाषी बेल्ट में भारतीय जनता पार्टी काफी मजबूत है उसे अपनी मजबूती 23 में होने वाले चुनाव में बना कर रखी है जिसका असर 24:00 के चुनाव में देखने में नजर आएगा वहीं कांग्रेसी खेमे में कर्नाटका रिजल्ट के बाद काफी उत्साह नजर आ रहा है कांग्रेश मानकर चल रही है छत्तीसगढ़ राजस्थान के साथ वह भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश भी छीन लेगी फिलहाल चुनाव आयोग इस साल के अंत तक चुनाव कराने की तैयारी में जुटा हुआ है तो सभी राजनीतिक दल अपने अपने हिसाब से गुणा भाग लगाने में जुट गए हैं मुद्दों का चयन किया जा रहा है अगर मुद्दों की बात की जाए तो चुनाव के अंतिम लम्हे में यह पूरी तरीके से गायब हो जाते हैं जिसका नजारा कर्नाटका में देखने में नजर आया था आम आदमी की समस्या महंगाई बेरोजगारी रोजगार की जगह अंतिम लम्हे में यहां पर बजरंगबली की मजबूत चुनौती देखने में नजर आएगी अब देखना दिलचस्प होगा इन पांच राज्यों में किन मुद्दों के आधार पर चुनाव होता है
Electoral fervor intensifies in five states Know where
the Election Commission is after the Karnataka elections The term of the 40-member Mizoram Legislative Assembly ends on September 17 The term of Chhattisgarh and Madhya Pradesh Legislative Assembly 3 more Term of Rajasthan and Telangana Legislative Assemblies ends on January 6 Election pundits are assuming that elections in Union Territory of Jammu and Kashmir may also be held in summer Elections in Jammu and Kashmir are to be held in winter but Due to excessive winter, the Election Commission can take a decision on this method or after the completion of Amarnath Yatra which lasts for 62 days from July 1 to August 31, the Election Commission can send the decision to hold elections in Jammu and Kashmir,
along with Andhra The term of the Legislative Assemblies of Arunachal Pradesh and Odisha is also ending around June next year, during which Lok Sabha elections can also be held in April-May. Everyone’s eyes are fixed on Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Telangana, Mizoram, Rajasthan has a Congress government, Chhattisgarh has a Congress government, Chandrashekhar Rao has a government in Telangana, and a Bharatiya Janata Party government in Madhya Pradesh, Mizoram has a Mizoram National Front government in Mizoram. The biggest challenge before the party is to save Rajasthan and Chhattisgarh, while the Bharatiya Janata Party has a target of winning Chhattisgarh and Rajasthan along with Madhya Pradesh. Both the national parties are not so strong in Telangana. It has kept its strength in the elections to be held on 23rd, the effect of which will be seen in the elections of 24:00, while there is a lot of enthusiasm in the Congress camp after the Karnataka results, believing that Congress is running Chhattisgarh along with Rajasthan. Bharatiya Janata Party will also take away Madhya Pradesh. At present, the Election Commission is preparing to hold elections by the end of this year, so all the political parties are busy in multiplying their numbers. The issues are being selected, if the issues are If we talk about it, it completely disappears in the last moment of the election, which was seen in Karnataka, the problem of common man, inflation, unemployment, instead of employment, will be seen here in the last moment, the strong challenge of Bajrangbali will be seen now. It will be interesting on the basis of which issues elections are held in these five states.
Leave a comment