Rewa Today Desk : बगैर पंजीकृत क्लीनिक चलाने वाले, झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसने की तैयारी मैं जुटा स्वास्थ्य विभाग पिछले काफी समय से रीवा जिले के दूर दराज के इलाकों से झोलाछाप डॉक्टरों की इलाज की खबर आ रही थी. यह डॉक्टर आम बीमारी को छोड़कर गंभीर बीमारियों का भी इलाज कर रहे थे. जिसके चलते जिले में कुछ मौतें भी हुई. जब इस बात की शिकायत कलेक्टर रीवा तक पहुंची, तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया एक मुहिम चलाएं. और झोलाछाप डॉक्टर बगैर पंजीकृत डॉक्टरों की क्लीनिक पर कार्यवाही करें.

जिसके चलते कलेक्टर रीवा ने पांच लोगों की एक टीम भी गठित कर दी है. झोलाछाप चिकित्सक रीवा जिले के दूरदराज इलाके में फैले हुए हैं. कलेक्टर रीवा ने पांच लोगों की टीम गठित की है. जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रीवा. एसडीएम जिला रीवा. जिला स्वास्थ्य अधिकारी. संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी और प्रभारी नर्सिंग होम को रखा गया है .
यह टीम रीवा जिले के उन चिकित्सको पर कार्रवाई करेगी. जो बगैर डिग्री धारी है. अमान्य चिकित्सा पद्धतियों के हिसाब से इलाज करते हैं. इस टीम की नजर झोलाछाप चिकित्सकों पर भी रहेगी. बिना पंजीयन के क्लीनिक चलाने वालों पर भी यह टीम कार्यवाही करेगी. माना जा सकता है अगर इस टीम ने ईमानदारी से झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई कर दी तो स्वास्थ्य क्षेत्र में थोड़ा बहुत सुधार दिखाई दे सकता है लेकिन बड़ा सवाल यही है कारवाई कब होगी
Health Department is gearing up to crack down on quacks and those running unregistered clinics
For quite some time now, news of treatment by quacks was coming from remote areas of Rewa district. Apart from common diseases, these doctors were also treating serious diseases. Due to which some deaths also occurred in the district. When this complaint reached Collector Rewa, he directed the Health Department to launch a campaign.
And take action against quacks and clinics of unregistered doctors. Due to which Collector Rewa has also formed a team of five people. Quacks are spread in remote areas of Rewa district. Collector Rewa has formed a team of five people. In which Chief Medical and Health Officer District Rewa. SDM District Rewa. District Health Officer. Police station in-charge and nursing home in-charge of the concerned area have been placed. This team will take action against those doctors of Rewa district. Who is without a degree. Treated according to invalid medical methods.
This team will also keep an eye on quacks. This team will also take action against those running clinics without registration. It can be believed that if this team honestly takes action against quacks, then some improvement can be seen in the health sector, but the big question is when will the action be taken.
Leave a comment