रीवा पुलिस इन दिनों नशे को लेकर खास अभियान चला रही है हर दिन जिले के किसी न किसी हिस्से में अवैध कोरेक्स कफ सिरप अवैध शराब पकड़ने में कामयाब हो रही है ऐसे ही एक मामले में हनुमाना पुलिस नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पकड़ने मैं कामयाबी पाई है अवैध शराब भी भारीमात्रा में पकड़ी है
हनुमना थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले और उनकी टीम को सफलता मिली जब उन्होंने खटखरी से हनुमना की ओर से आ रही अवैध शराब को पकड़ने में कामयाबी पाई है पुलिस ने रेड की कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को इस दौरान पकड़ा पूछताछ में बिना नंबर की गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है देसी मदिरा के 292 पाव दो कार्टून से 100 गोवा मदिरा कुल 70 लीटर शराब जिसकी कीमत पुलिस लगभग 26000 मानकर चल रही हो। पुलिस लेन के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित स्टाफ की अहम भूमिका रही।
Illegal liquor smuggler in custody of Hanumana police
These days Rewa police is running a special campaign on drugs. Every day in some part of the district, illegal Corex cough syrup is being successful in catching illegal liquor. I have been successful, illegal liquor has also been caught in large quantities.
Hanumana police station in-charge Chetan Marskole and his team got success when they were able to catch illegal liquor coming from Khatkhri to Hanumana. Illicit liquor has been recovered in quantity, 292 pav of country liquor, 100 Goan liquor from two cartoons, a total of 70 liters of liquor, the price of which is being considered by the police as around 26000. Registering a case under the Excise Act against the police lane, presented it in the court, from where they were sent to jail, in which the police station in-charge and the staff played an important role.
Leave a comment