प्रिंट रेट से ज्यादा दाम में शराब बेचना पड़ा भारी
अस्थाई रूप से लाइसेंस निलंबित पिछले कई दिनों से लगातार सोशल मीडिया में इस बात की काफी चर्चा थी रीवा शहर और जिले की कई दुकानें प्रिंट रेट से ज्यादा दामों में शराब बेचने का काम कर रही हैं इस बात की काफी चर्चा होने के बाद कई वीडियो जारी होने के बाद जब इस बात की जानकारी कलेक्टर रीवा के कानों तक गई तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो शराब की दुकानों के लाइसेंस फिलहाल अस्थाई रूप से निलंबित कर दिए हैं वहीं दूसरी ओर कलेक्टर की नजरों में और भी कई दुकानें हैं उन पर भी हो सकती है कड़ी कार्यवाही रीवा जिले की कई दुकानों में प्रिंट रेट से ज्यादा दाम में शराब की बिक्री अभी भी की जा रही है इसके लिए बकायदा शराब के दुकानदारों ने आपस में बातचीत करके एक सिंडिकेट बनाया और तय कर दिया
अब हमको इस रेट में शराब भेजनी है वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग इस मामले में खामोश ही बना रहा वजह चाहे जो हो खबर पढ़ने वाले बेहतर तरीके से इस तरीके की खामोशी को समझते हैं आबकारी विभाग की कार्यवाही को लेकर कई बार सवाल भी खड़े किए गए लेकिन नतीजा सिफर ही रहा वही पुलिस भी इस मामले में खामोश ही रहती है कभी भी पुलिस शराब की दुकानों में कार्यवाही करती नजर नहीं आई जब कभी कोई भी नया थानेदार थाने में पहुंचता है उसके पीछे पीछे उस इलाके की शराब की दुकान का व्यापारी या उसका कोई भी नुमाइंदा थानेदार को आदाब बजा लाने के लिए हाजिर रहता है यह अलग बात है फिलहाल कलेक्टर रीवा ने प्रिंट रेट से ज्यादा दामों में शराब बेचने पर शराब दुकानदारों पर कार्यवाही की है कलेक्टर की इस कार्यवाही को लेकर शराब व्यापारियों के बीच सनाका सा खींच गया है
Liquor had to be sold at a higher price than the print rate
the license was temporarily suspended, for the last several days, there was a lot of discussion in the social media that many shops in Rewa city and district are selling liquor at a higher price than the print rate. After a lot of discussion, after the release of several videos, when this information reached the ears of Collector Rewa, taking immediate action, he has temporarily suspended the licenses of two liquor shops, while on the other hand, the collector’s eyes There are many other shops in Rewa district, strict action can be taken against them also, liquor is still being sold at a price higher than the print rate in many shops of Rewa district
for this the liquor shopkeepers formed a syndicate by talking among themselves and It has been decided that now we have to send liquor at this rate, on the other hand, the Excise Department remains silent in this matter, whatever may be the reason, the readers of the news understand the silence of this method in a better way. They were made to stand but the result remained the same, the same police also remained silent in this matter. Police was never seen to take action in the liquor shops. It is a different matter that the businessman or any of his representatives are present to show courtesy to the police station. At present, Collector Rewa has taken action against the liquor shopkeepers for selling liquor at a price higher than the print rate. bit pulled
Leave a comment