मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ को साधने में कामयाब रही
फिलहाल कांग्रेश कर्नाटक के बाद इस साल के अंत में पांच राज्यों में चुनाव है जिसमें से तीन प्रमुख राज्य हैं मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ इन तीनों जगह पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है सिलसिलेवार तरीके से बात की जाए तो बात सबसे पहले मध्य प्रदेश की मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमान कमलनाथ के हाथ में है कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष हैं पूर्व मुख्यमंत्री थे कांग्रेस पार्टी ने पिछला चुनाव जीत लिया था ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह कांग्रेस की सरकार गिर गई ज्योतिरादित्य के साथ कई विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे अब इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं बात की जाए तो कमलनाथ पूरी तरीके से मध्य प्रदेश की कमान अपने हाथ में संभाले हुए हैं दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश पूरे प्रदेश में घूम घूम कर कांग्रेस से नाराज लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं वही राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच पिछले चुनाव के बाद से ही सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था
सचिन पायलट ने कई बार बगावती तेवर दिखाए लेकिन वह कांग्रेश छोड़कर नहीं गए अब चुनावी बेला में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक करके अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने आपसी मतभेद भुलाकर कांग्रेश के हित में काम करने का निर्णय लिया है पिछले 5 साल में राजस्थान में कांग्रेस की बात की जाए तो लगातार दोनों के बीच विरोध की खबरें आती रही थी पूरे 5 साल राजनैतिक गलियारों में भारतीय जनता पार्टी की चर्चा ना के बराबर थी चर्चा केवल सचिन पायलट और अशोक गहलोत की थी अब जब दोनों एक साथ आने के लिए तैयार हो गए हैं तो राजस्थान में भी स्थितियां कांग्रेश के अनुकूल बन सकती है तीसरा प्रमुख राज्य छत्तीसगढ़ यहां पर भूपेश बघेल की सरकार बेहतर काम कर रही है पिछले चुनाव की शुरुआत में टी एस सिंह देव के तेवर जरूर बदले थे लेकिन भूपेश बघेल ने उनको साध लिया उसके बाद भूपेश बघेल टीएस सिंह देव साथ में काम कर रहे हैं वहां किसी तरीके की बगावत कांग्रेसी खेमे में नजर नहीं आई राजनीतिक पंडित यह मानकर चल रहे हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार एक बार फिर आ सकती है तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के पास नरेंद्र मोदी के जैसा चमत्कारिक चेहरा है उसे दूसरे किसी चेहरे की जरूरत नहीं मोदी के नाम पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में काफी मजबूत नजर आती है जिसका फायदा राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के साथ अन्य राज्यों में होने वाले निकट भविष्य के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को होने वाला है फिलहाल दोनों बड़ी पार्टियां राजनैतिक गुणा भाग में लगी हुई है अपने क्षत्रप को साधने की रणनीति बना रही हैं इस तैयारी के बाद दोनों बड़ी पार्टियां अपने सेनापतियों के साथ राजनैतिक युद्ध के मैदान में नजर आएंगी सबकी नजर अभी से आगे होने वाले चुनाव पर जमी हुई है गली नुक्कड़ चाय की दुकान में धीरे-धीरे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती चली जा रही है
Madhya Pradesh Rajasthan succeeded in helping Chhattisgarh At present
after Karnataka, there are elections in five states at the end of this year, out of which three major states are Madhya Pradesh Rajasthan Chhattisgarh, there is a direct fight between the Bharatiya Janata Party and the Congress in these three places in a sequential manner. If we talk about Madhya Pradesh, then the command of the Congress in Madhya Pradesh is in the hands of Kamal Nath. Kamal Nath is currently the state president of the Congress party. He was the former Chief Minister. The Congress party had won the last election because of Jyotiraditya Scindia. Many MLAs had joined the BJP along with this, now elections are going to be held at the end of this year, if we talk about it, then Kamal Nath is completely handling the command of Madhya Pradesh in his hands. In Rajasthan, everything was not going well between Ashok Gehlot and Sachin Pilot since the last election. Sachin Pilot showed rebellious attitude many times, but he did not leave the Congress.
Ashok Gehlot and Sachin Pilot, after meeting with Congress National President Mallikarjun Kharge, have decided to forget their differences and work in the interest of Congress. In the last 5 years, when it comes to Congress in Rajasthan, there are continuous reports of conflict between the two. Bharatiya Janata Party was discussed in the political corridors for the whole 5 years, the discussion was only about Sachin Pilot and Ashok Gehlot, now when both are ready to come together, then the situation in Rajasthan can also become favorable for Congress. Chhattisgarh is a major state where Bhupesh Baghel’s government is doing a better job. At the beginning of the last election, TS Singh Dev’s attitude had definitely changed, but Bhupesh Baghel managed him, after that Bhupesh Baghel and TS Singh Dev are working together. Political pundits are assuming that the Congress government in Chhattisgarh can come once again. In all the three states, the Bharatiya Janata Party has a wonderful face like Narendra Modi. He doesn’t need any other face. The name Bharatiya Janata Party seems very strong in the whole country, which will benefit the Bharatiya Janata Party in the near future elections in Rajasthan, Chhattisgarh, Madhya Pradesh and other states, at present both the big parties are engaged in political multiplication. After this preparation, both the big parties along with their generals will be seen in the political battlefield, everyone’s eyes are fixed on the upcoming elections, the street corner tea shop is slowly getting political activities. is going
Leave a comment