विनेश को बताया मंथरा, 5 जून को अयोध्या में 11 लाख लोग एकत्र होंगे- ब्रज भूषण सिंह
गोंडा के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों की वजह से जमकर सुर्खियों में हैं पहलवान उनके खिलाफ जंतर मंतर में बैठे हुए हैं बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में एक बैठक करके अपने ऊपर लगे यौन आरोपों और अयोध्या में 5 जून को जन चेतना रैली की तैयारी को अंतिम रूप दिया ब्रज भूषण जनपद मुख्यालय पहुंचे और संतों के साथ 11 लाख लोगों के पहुंचने के दावे को दोहराया। भाजपा सांसद ने अपने ही महाविद्यालय 5 जून होने वाले कार्यक्रम की तैयारी बैठक की और कहा की मैं ही इस रैली के पीछे हूँ यह रैली मेरे द्वारा ही आयोजित की जा रही है। तैयारी बैठक में मंच से बोलते हुए सांसद बृजभूषण सिंह ने यौन शोषण के इस तरह के लगने वाले आरोपों को गलत बताया और कहा की इस तरह के कानून से डोनल्ड ट्रंप भी परेशान है। वे भी इसी कानून से तड़प रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने पुराने दौर को याद करते हुए कहा 1974 में मेरा घर गिराया गया और मुझ पर ही मुकदमा दर्ज हुआ। 2004 में जब मायावती ने जिले का नाम बदला तब मैंने संघर्ष किया। वीपी सिंह की सरकार में मेरे इनकाउंटर की कोशिस हुई। वहीं सांसद ने कहा की जिन पहलवानों पर हमने करोड़ों रुपये खर्च किए, जो लोग पैर छूते थे उननकी भाषा बदल गई है। सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा की भूपेंद्र हुड्डा ने यह पूरा षड्यंत्र रचा है और एक तथाकथित नाबालिग लड़की को सामने लेकर आये।
सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर केस दर्ज हुआ और पुलिस जाँच कर रही है पुलिस अपना काम करेगी। सांसद ने त्रेतायुग का जिक्र करते हुए कहा की राम के वनवास में मंथरा और कैकेयी का रोल था। विनेश फोगाट इस बार मंथरा बन कर आई हैं। बाद में मंथरा और कैकेयी को साधुवाद दिया गया और कुछ दिन बाद लोग इस विनेश मंथरा को भी धन्यवाद देंगे। राम का राज्याभिषेक हो गया होता तो मर्यादा पुरुषोत्तम न बन पाते। 2014 में मैं सन्यास लेने वाला था लेकिन कुछ काम बाकी है और यह कहते कहते सांसद मंच से बोलते हुये भावुक हो गए। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा की यौन शोषण के आरोप से लोग आत्महत्या कर रहे हैं, इस क़ानून से डोनल्ड ट्रंप तक परेशान हैं। मुझे इस उम्र में एक और लड़ाई लड़नी है वहीं इस कानून से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भी तड़प रहे हैं। सांसद ने दोहराते हुए कहा की आयोध्या में 5 जून को यज्ञ होने जा रहा है और वहां संत बोलेंगे और सब सुनेंगे। सबके बच्चों के भविष्य के लिए यह जन चेतना रैली होने जा रही है। ब्रज भूषण इस समय पूरी तरीके से आर-पार की लड़ाई में जुट गए हैं हर हालत में वह पहलवानों द्वारा लगे आरोपों को गलत साबित करने के प्रयास में जुट गए हैं जिस तरीके से आज भी उन्होंने तमाम लोगों पर आरोप लगाए उससे साबित होता है वह इस मामले को जल्दी छोड़ने वाले नहीं हैं वहीं दूसरी और पहलवान की आर पार की लड़ाई की मुद्रा में है
Gonda’s BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh is in headlines because of the wrestlers Wrestlers are sitting against him in Jantar Mantar Brij Bhushan Sharan Singh Braj Bhushan reached the district headquarters and reiterated the claim of reaching 11 lakh people along with the saints. The BJP MP held a preparatory meeting for the program to be held in his own college on June 5 and said that I am behind this rally, this rally is being organized by me only. Speaking from the dais in the preparatory meeting, MP Brij Bhushan Singh termed such allegations of sexual abuse as wrong and said that even Donald Trump is troubled by such a law. They are also suffering from this law. Brij Bhushan Sharan Singh, remembering the old times, said that in 1974 my house was demolished and a case was registered against me. I fought in 2004 when Mayawati changed the name of the district. An attempt was made to encounter me in the government of VP Singh. The same MP said that the language of the wrestlers on whom we spent crores of rupees, those who used to touch their feet has changed. The MP alleged that Bhupendra Hooda had hatched this whole conspiracy and brought a so-called minor girl to the fore. A case was registered on the intervention of the Supreme Court and the police is investigating, the police will do its work. Referring to Tretayug, the MP said that Manthara and Kaikeyi had a role in Ram’s exile. Vinesh Phogat has come as Manthara this time. Later Manthara and Kaikeyi were thanked and after a few days people would also thank this Vinesh Manthara.
Had Ram been coronated, he would not have been able to become Maryada Purushottam. I was about to retire in 2014 but some work is left and while saying this the MP became emotional while speaking from the dais. Brij Bhushan Sharan Singh said that people are committing suicide due to the allegations of sexual abuse, even Donald Trump is troubled by this law. I have to fight another battle at this age, while the former President of America is also suffering due to this law. The MP reiterated that Yagya is going to be held in Ayodhya on June 5 and there saints will speak and everyone will listen. This public awareness rally is going to be held for the future of everyone’s children. At this time Braj Bhushan is fully engaged in a cross-battle. Not going to give up this matter quickly, while the other wrestler is in a fighting posture
Leave a comment