मऊगंज पुलिस ने जालसाजों को गिरफ्तार कर ठगी गई राशि 440000 जप्त की
रीवा फरियादी छत्रपाल सिंह गोह पिता सिंह गोह निवासी आमा बुबा थाना मिरगी जिला सिगरौली म.प्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की अरुण सिंह गोड, राजू सिंह गोड ने संपर्क कर जड़ी बूटी देने के बहाने एक जाल साज बाबा से संपर्क कराया कि बाबा के पास आर. बी. आई की लिंक एक नोट छापने की मशीन है जिसकी कीमत 4,40,000/- रुपये है जो 4,40,000/- रुपये देने पर बाबा नोट छापने की मशीन एवं आरबीआई की लिंक दे देगे तथा धोखा देकर फरियादी से आरोपी अरुण सिंह गौड़, व राजू सिंह गौड़ ने जाल साज बाबा के साथ मिलकर नगद 4,40,000/- रुपये दो बार की किस्तों में ठगी कर ली है रिपोर्ट पर थाना मउगंज में अप० क्र० 414/23 धारा 420,34 के तहत आरोपीगणों के विरुध्द मामला कायम कर प्रकरण की विवेचना करते हुए मामले के आरोपी अरुण सिंह गौड़ व राजू सिंह गौड़ दोनों निवासी शाहगढ़ (सागर) को गिरफ्तार कर मामले में ठगी की संपूर्ण नगदी रकम 4,40,000 रुपये बरामदगी करके आज 8 जून को गिरफ्तार कर के दोनो आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है। फिलहाल मामले में 01 आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी 1- अरुण सिंह गोड़ पिता बेलान सिंह गोड़ उस 36 साल निवासी शाहगढ़ वार्ड क्र. 02 बरहटा रोड थाना शाहगढ़ जिला सागर म.प्र।
2-राजू सिंह गोड़ पिता हरी सिंह गोड़ उम्र 32 साल निवासी शाहगढ़ वार्ड क्र. 02 बरहटा रोड थाना शाहगढ़ जिला सागर म.प्र
जप्त शुदा रकम- 1- 4,40,000/- रुपये 2- एक मोटर सायकल 3- एक मोबाइल सेट
महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी उप निरी नगेन्द्र यादव, उप निरी. बी.सी. विश्वास, सउनि नारेद्र मिश्रा, प्र. आर 275 राजेन्द्र सिंह, आर. 1168 विवेष यादव, आर. 777 निवेश सिंह आर. 1193 अवनीश पाण्डेय, आर. 432 जयप्रकाश तिवारी आर 71 पवन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Mauganj Police Arrested The Fraudsters and Seized the Cheated Amount of 440000
Rewa complainant Chhatrapal Singh Goh’s father Singh Goh resident Aama Buba Police Station Epirgi District Sigrauli MP had lodged a report in the police station that Arun Singh Gode, Raju Singh Gode contacted a con man Baba on the pretext of giving herbs that Baba Near R. B. Eye’s link is a note printing machine, which costs Rs 4,40,000 / -, on giving Rs 4,40,000 / -, Baba will give the note printing machine and RBI link and by cheating the accused Arun Singh Gaur, and Raju Singh Gaur, along with Jal Saaj Baba, has cheated Rs.4,40,000/- in two installments in cash, on the report, in police station Mauganj, under Section 414/23 Section 420,34, a case has been registered against the accused and the investigation of the case While arresting the accused Arun Singh Gaur and Raju Singh Gaur, both residents of Shahgarh (Sagar) and recovering the entire cash amount of Rs. At present, 01 accused in the case is still absconding, who is being searched by the police.
Arrested accused 1- Arun Singh God father Belan Singh God that 36 years resident of Shahgarh Ward no. 02 Barhata Road Police Station Shahgarh District Sagar M.P.
2- Raju Singh God father Hari Singh God age 32 years resident of Shahgarh Ward no. 02 Barhata Road Police Station Shahgarh District Sagar M.P.
Seized amount- 1- Rs 4,40,000/- 2- One motor cycle 3- One mobile set
Important role- Police station in-charge Deputy Niri Nagendra Yadav, Deputy Niri. B.C. Vishwas, Souni Narendra Mishra, Q. R 275 Rajendra Singh, R. 1168 Vivesh Yadav, R. 777 Nivesh Singh R. 1193 Avneesh Pandey, R. 432 Jaiprakash Tiwari R 71 Pawan played an important role.
Leave a comment