MP News When the groom entered with his bride on a helicopter, the whole village kept watching and then something like this happened
MP News: मध्य प्रदेश में नई नवेली दुल्हन जब अपने पति के साथ हेलीकॉप्टर से उतरी तो उसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा,शादी में शामिल हुए गांव के लोग हेलीकॉप्टर को टकटकी लगाए देखते रहे. ये तस्वीरें उज्जैन के महिदपुर की हैं, जहां इलेक्ट्रिक वाइंडिंग का काम करने वाले का बेटा दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से महिदपुर पहुंचा. दूल्हे की इच्छा थी कि वो अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाए और उसके पिता ने ये पूरी की मजेदार रहा।
Rewa News रीवा को मिला एक रेलवे स्टेशन की सौगात,इस दिन होगा गोविंदगढ़ स्टेशन का लोकार्पण,क्या-क्या मिलेगी सुविधा
उसने अपने पिता से कहा उसकी एक इच्छा थी पापा ने कहा चलो ये भी पूरी कर देता हूं, उन्होंने वो भी पूरी की पापा ने कहा मुझे बहुत खुशी हुई जब तुम हेलीकॉप्टर से आई मैं बहुत खुश हूं, ऋतिक दुल्हन के हेलीकॉप्टर से आने के बाद दुल्हन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा,दुल्हन की मानें तो उसने कभी नहीं सोचा था कि शादी के बाद उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से होगी मेरा मतलब है अगर आप इतने खुश हैं।
ये तो मैंने भी नहीं सोचा था, लेकिन ये भी हो गया, हेलीकॉप्टर के बारे में मैंने ज्यादा नहीं सोचा था, लेकिन ये भी हो गया, आपको क्या मिल गया, आपके साथ लड्डू गोपाल आ गए। आपको बता दें कि उज्जैन के व्यापारी जगदीश माली के बेटे ने दुल्हन लाने के लिए अपने छोटे बेटे की शादी में हेलीकॉप्टर से जाने की योजना बनाई।
जगदीश माली श्रीराम मोटर बाइंडिंग होटल अपना और तड़का बार के मालिक हैं। उन्होंने अपने छोटे बेटे ऋतिक माली की शादी आशा गुंडिया से कराई। पिता ने अपने बेटे को हेलीकॉप्टर में ले जाने के लिए ₹ लाख खर्च कर दिए, जबकि हेलीकॉप्टर ले जाने के लिए अलग-अलग विभागों से अनुमति लेने में एक महीने का समय लग गया। फिलहाल अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लाने के बाद ऋतिक बेहद खुश हैं।
Leave a comment