हज यात्रियों की बड़ी जीत 53000 वापस करने के हुए आदेश
Rewa Today Desk :हज यात्रियों से लिए जा रहे ज्यादा पैसे हज यात्रियों को वापस लौट आए जाए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच का बड़ा फैसला हज यात्रियों से या यूं कहें पूरे देश के हज यात्रियों से अलग-अलग जहां जाने से अलग-अलग तरीके से पैसे वसूल कर रही थी हज कमेटी मुंबई और मध्य प्रदेश की बात की जाए तो मुंबई और भोपाल से किराए में लगभग लगभग ₹68000 का अंतर था जिसके चलते
बुरहानपुर के 19 हजयात्रियों ने हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ मैं एक अपील दायर की थी याचिका की सुनवाई करते हुए हज कमेटी ऑफ इंडिया व्दारा इन हज यात्रियों से इंदौर से फ्लाईट में सवार होने पर 53 हजार रूपए अतिरिक्त राशी वापस करने के निर्देश दिए है दरअसल हज कमेटी ने हज यात्रियों से फार्म भराते समय मुंबई के साथ साथ इंदौर से भी हज यात्रा के लिए फ्लाईट की सुविधा दी थी लेकिन जब हज यात्रा का समय आया तो मुंबई की तुलना में इंदौर से फ्लाई पर सवार होने पर प्रत्येक हज यात्री से 53 -53 हजार रूपए की राशी अतिरिक्त वसूली गई पीडित हज यात्रियों ने इसकी शिकायत केंद्र सरकार से लेकर हज कमेटी ऑफ इंडिया को की लेकिन कोई समाधान नहीं मिलने पर 19 यात्रियों ने हाईकोर्ट की शरण ली और मप्र हाईकोर्ट की इंदौर बैंच ने सुनवाई करते हुए भारत सरकार व हज कमेटी ऑफ इंडिया को इन हज यात्रियों का फ्लाईट पकडने का शहर इंदौर से मुंबई कर अतिरिक्त वसूली गई राशी लौटाने के निर्देश दिए है हाजियों के वकील मनोज अग्रवाल ने याचिका दायर की थी जिसके चलते यह बड़ा फैसला आया है
Ordered to return 53000 big win of Haj pilgrims
More money being taken from Haj pilgrims should be returned back to Haj pilgrims Big decision of Indore Bench of Madhya Pradesh High Court from Haj pilgrims or rather different from Haj pilgrims of the whole country- The Haj Committee was charging money in different ways from going to different places. If we talk about Mumbai and Madhya Pradesh, there was a difference of about ₹ 68000 in the fare from Mumbai and Bhopal, due to which
19 Haj pilgrms from Burhanpur had filed an appeal in the Indore Bench of the High Court, while hearing the petition, the Haj Committee of India has directed these Haj pilgrims to return an additional amount of Rs 53,000 for boarding the flight from Indore. While filling the form for Haj pilgrims, Haj pilgrims had given the facility of flight for Haj pilgrimage from Indore as well as Mumbai, but when the time came for Haj pilgrimage, compared to Mumbai, each Haj pilgrim had to pay 53-53 thousand rupees for boarding the flight from Indore. The victim Haj pilgrims complained about this from the Central Government to the Haj Committee of India, but after not getting any solution, 19 pilgrims took refuge in the High Court and the Indore Bench of the MP High Court heard the Government of India and the Haj Committee. Of India has been instructed to return the extra tax collected from Indore to Mumbai, the city for catching the flight of these Haj pilgrims. A petition was filed by Haji’s lawyer Manoj Aggarwal, due to which this big decision has come.
Leave a comment