राहुल ने की ट्रक की सवारी मां से मिलने पहुंचे शिमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हैं वजह फिर चाहे जो हो कर्नाटक चुनाव में जिस तरीके से राहुल और कांग्रेस पार्टी ने जमकर पसीना वह आया नतीजे के रूप में कर्नाटक की जनता ने कर्नाटक को कांग्रेस की झोली में डाल दिया कहां गया राहुल गांधी की पदयात्रा का कमाल था अब राहुल गांधी एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं जब अपनी मां से मिलने के लिए अपनी बहन के शिमला स्थित घर पहुंच गए वह भी ट्रक की सवारी करके बीती रात कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगभग 50 किलोमीटर का सफर ट्रक में बैठकर तय किया अंबाला से चंडीगढ़ की दूरी लगभग 50 किलोमीटर की है राहुल गांधी सुबह सवेरे लगभग 5:30 बजे अंबाला के गुरुद्वारे में नजर आए यहां पर उन्होंने माथा टेका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से बातचीत की गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद ग्रहण किया उसके बाद ट्रक मैं बैठकर आगे के सफर के लिए निकल गए कांग्रेसी स्कोर ट्रक ड्राइवर की मन की बात नाम देकर कह रही है
भारत की सड़कों पर लगभग 90 लाख ट्रक ड्राइवर है इन सभी लोगों की अपनी कुछ समस्याएं हैं ट्रक ड्राइवर रात भर सफर करते हैं इस दौरान इन्हें कई परेशानियां होती हैं राहुल गांधी यही जानना चाहते थे इसलिए इनके बीच पहुंचे राहुल लगातार आम आदमी से बातचीत करने के लिए उनकी समस्या जानने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं लोगों से बात करते हैं उनकी चुनौतियां परेशानियों को समझना चाहते हैं ऐसा इसलिए कर रहे हैं कांग्रेसी कुछ इसी तरीके से आजकल बातचीत कर रहे हैं कांग्रेसी कहते हैं जिनको कोई नहीं पूछता जिनके बारे में कोई नहीं सोचता हमारे नेता उनसे बात करते हैं उनकी समस्याएं जानना चाहते हैं उनको भी लगना चाहिए कोई तो है जो उनके साथ खड़ा है राहुल गांधी अपनी मां से मिलने शिमला जा रहे थे शिमला में उनकी बहन प्रियंका गांधी का फार्म हाउस है यह फार्म हाउस शिमला से 14 किलोमीटर दूर छाराबाड़ा में है जो लगभग 6 से 7 साल पहले बना था हर साल गर्मियों की छुट्टी में सोनिया गांधी यहां आती हैं दोनों भाई बहन उनसे मिलने के लिए शिमला आते रहते हैं राहुल गांधी ने इस यात्रा को भी चर्चा में ला दिया मां से मिलने के लिए जाते समय ट्रक में सवारी करके
Rahul took a truck ride to meet his mother in Shimla
Congress leader Rahul Gandhi has been in headlines these days. Karnataka has been put in the hands of the Congress, where did Rahul Gandhi’s padayatra go? Now Rahul Gandhi is once again in headlines when he reached his sister’s house in Shimla to meet his mother, that too by riding a truck. Last night, Congress leader Rahul Gandhi traveled about 50 kilometers in a truck. The distance from Ambala to Chandigarh is about 50 kilometers. Rahul Gandhi appeared at Ambala’s Gurudwara at around 5:30 in the morning, where he bowed down to Congress workers. Talked, took the prasad of langar in the gurudwara, after that sat in the truck and left for the next journey.
There are problems, truck drivers travel throughout the night, during this they have many problems, Rahul Gandhi wanted to know this, so Rahul reached among them, reached anywhere to know their problems, to talk to the common man, talk to people. Congressmen are doing this because they want to understand their challenges and problems. Congressmen are talking in the same way these days. Congressmen say those whom no one asks about whom no one thinks about. Our leaders talk to them, want to know their problems, they should also feel There is someone who is standing with him. Rahul Gandhi was going to Shimla to meet his mother. His sister Priyanka Gandhi has a farm house in Shimla. Sonia Gandhi comes here during summer vacation, both siblings keep coming to Shimla to meet her. Rahul Gandhi also brought this trip into limelight by riding in a truck while going to meet his mother.
Leave a comment