Rewa Today Desk : सृजन नागौद का राजभाषा सृजन सम्मान 2023 रीवा के सत्येंद्र सेगर को इस इलाके का प्रतिष्ठित साहित्य क्षेत्र का है सम्मान पिछले एक लंबे समय से सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्य क्षेत्र में कम कर रही है सृजन संस्था. सृजन संस्था हर साल अपने वार्षिक कार्यक्रम में सामाजिक साहित्य संस्कृत क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को सम्मानित करती है. अपने छठवें बसंत में उसने ऐसा ही किया. इस बार चुनाव रीवा के सत्येंद्र सेंगर को सृजन संस्था ने. नागौद सृजन के छठवें वार्षिक समारोह के मौके पर विंध्य के वरिष्ठ अधिवक्ता, आकाशवाणी उद्घोषक, अनेक पुस्तकों के रचयिता एवं संपादक राष्ट्रीय काव्य मंचों के कवि सत्येंद्र सेंगर को हम आपको बता दें सत्येंद्र सेंगर को पहले भी देश की कई प्रमुख संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है उन्हें “सृजन नागौद” द्वारा “राजभाषा सृजन सम्मान 2023” प्रदान किया गया।

14 नवंबर हिंदी दिवस को हुए इस कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर संतोष उपाध्याय मौजूद रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता की डॉ धीरेंद्र सिंह पूर्व प्राचार्य शासकीय जलद त्रिमूर्ति महाविद्यालय नागौद ने ।इस आयोजन में व्याख्यान माला एवं काव्य संध्या में प्रमुख रूप से सतना, सीधी, नागौद के रचनाकार जिनमें अतुल उपाध्याय सीधी, डॉक्टर उदयभान सिंह परिहार,रमेश जाखी, शैलेंद्र शैल निर्मला सिंह परिहार आदि सतना से, कृष्ण प्रताप सिंह कृष्णम, सरोज सिंह सूरज, बालेंद्र मिश्रा, किसान योगेश योगी और रामलाल सिंह नागौद से रहे। स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ कवि अजीत सिंह कुंवर ने किया । कार्यक्रम का संचालन अरुण सिंह ने किया। इस मौके पर सत्येंद्र ने कहा यह मेरा सम्मान नहीं हिंदी का सम्मान है. मंच पर मौजूद सभी लोगों का सम्मान है. हम सबको मिलकर अपनी राजभाषा के सम्मान के लिए ही काम करना है. सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्य संवर्धन हेतु सक्रिय संस्था सृजन नागौद के छठवें वार्षिके समारोह के अवसर पर विंध्य भूमि के गौरव, वरिष्ठ अधिवक्ता, आकाशवाणी उद्घोषक, अनेक पुस्तकों के रचयिता एवं संपादक राष्ट्रीय काव्य मंचों के पसंदीदा कवि सत्येंद्र सेंगर जिन्हें पहले भी देश की कई प्रमुख संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है
उन्हें “सृजन नागौद” द्वारा “राजभाषा सृजन सम्मान 2023” प्रदान किया गया। गत 14 नवंबर हिंदी दिवस को हुए इस गरिमा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर संतोष उपाध्याय उपस्थित हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ धीरेंद्र सिंह जी पूर्व प्राचार्य शासकीय जलद त्रिमूर्ति महाविद्यालय नागौद ने की।दोपहर 3:00 बजे से आरंभ हुए इस आयोजन में व्याख्यान माला एवं काव्य संध्या में प्रमुख रूप से उपस्थित हुए सतना, सीधी, नागौद के कई रचनाकार जिनमें सर्वश्री अतुल उपाध्याय सीधी, डॉक्टर उदयभान सिंह परिहार,रमेश जाखी, शैलेंद्र शैल निर्मला सिंह परिहार आदि सतना से, कृष्ण प्रताप सिंह कृष्णम, सरोज सिंह सूरज, बालेंद्र मिश्रा, किसान योगेश योगी और रामलाल सिंह नागौद से रहे। स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ कवि अजीत सिंह कुंवर ने किया । कार्यक्रम का संचालन अरुण सिंह ने किया।
Rajbhasha Srijan Samman 2023 of Srijan Nagaud, Satyendra Segar of Rewa is honored with the prestigious literature field of this area.
Srijan organization has been doing less in the social, cultural and literary field for a long time. Every year, Srijan Sanstha honors a person working in the field of social literature and Sanskrit in its annual program. He did the same in his sixth spring. This time, Srijan Sanstha has given the election to Satyendra Sengar of Rewa. On the occasion of the sixth annual celebration of Nagaud Srijan, let us tell you about Satyendra Sengar, senior advocate of Vindhya, Akashvani announcer, author and editor of many books, poet of national poetry forums, Satyendra Sengar has already been honored by many major institutions of the country. He was awarded “Rajbhasha Srijan Samman 2023” by “Srijan Nagaud”.
On the occasion of this program held on 14 November Hindi Day, Dr. Santosh Upadhyay, Head of Hindi Department of Government Autonomous Post Graduate College, Satna, was present as the chief guest and the program was presided over by Dr. Dhirendra Singh, former Principal of Government Jalad Trimurti Mahavidyalaya Nagaud. In this event In the lecture series and poetry evening, prominent writers from Satna, Sidhi, Nagaud including Atul Upadhyay Sidhi, Dr. Udaybhan Singh Parihar, Ramesh Jakhi, Shailendra Shail, Nirmala Singh Parihar etc. from Satna, Krishna Pratap Singh Krishnam, Saroj Singh Suraj, Balendra Mishra, Farmers Yogesh Yogi and Ramlal Singh hailed from Nagaud. The welcome address was given by senior poet Ajit Singh Kunwar. The program was conducted by Arun Singh.
On this occasion Satyendra said that this is not my respect but the respect of Hindi. Everyone present on the stage is respected. We all have to work together for the respect of our official language. On the occasion of the sixth anniversary of Srijan Nagaud, an organization active in social, cultural and literary promotion, pride of Vindhya land, senior advocate, All India Radio announcer, author and editor of many books, favorite poet of national poetry forums, Satyendra Sengar, who has earlier also been honored by many major institutions of the country. He has been awarded “Rajbhasha Srijan Samman 2023” by “Srijan Nagaud”.
In this grand ceremony held on Hindi Day on 14th November, Dr. Santosh Upadhyay, Head of the Hindi Department of the Government Autonomous Post Graduate College, Satna, was present as the chief guest and the program was presided over by Dr. Dhirendra Singh, former Principal of the Government Jalad Trimurti Mahavidyalaya Nagaud. Afternoon In this event which started from 3:00 pm, many writers of Satna, Sidhi, Nagaud were prominently present in the lecture series and poetry evening, including Shri Atul Upadhyay Sidhi, Dr. Udaybhan Singh Parihar, Ramesh Jakhi, Shailendra Shail Nirmala Singh Parihar etc. Satna. From, Krishna Pratap Singh lived from Krishnam, Saroj Singh Suraj, Balendra Mishra, farmer Yogesh Yogi and Ramlal Singh lived from Nagaud. The welcome address was given by senior poet Ajit Singh Kunwar. The program was conducted by Arun Singh.
Leave a comment