
Rewa Today Desk – रीवा की भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 17 जुलाई को गुप्ता पेट्रोल पंप के पीछे रेडक्रास सोसायटी डीडीआरसी पुर्नवास भवन झिरिया में विशाल नेत्र शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि नेत्र शिविर में मोतियाबिन्द के मरीजों का चयन कर उन्हें आपरेशन के लिए नि:शुल्क चित्रकूट ले जाया जायेगा तथा आपरेशन के उपरांत शिविर स्थल तक नि:शुल्क पहुंचाया जायेगा। रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने जिले के समस्त नेत्र रोगियों से अनुरोध किया है कि जिन्हें नेत्र रोग मोतियाबिंद की बीमारी है वे रेडक्रास सोसायटी में आकर अपनी जांच करायें। जांच के उपरांत विशेष वाहन से उन्हें रीवा तक लाने की व्यवस्था रहेगी। 17 तारीख को नेत्र शिविर आयोजित किया जाता है।
Red Cross will organize a huge eye camp on July 17
Under the joint aegis of Rewa’s Indian Red Cross Society and Sadguru Seva Sangh Trust, a huge eye camp will be organized on July 17 at Red Cross Society DDRC Punarvas Bhawan Jhiria, behind Gupta Petrol Pump. The camp will be held from 9 am to 1 pm. Secretary of the Indian Red Cross Society, Dr. Vinod Srivastava told that after selecting cataract patients in the eye camp, they would be taken to Chitrakoot free of cost for operation and after the operation, they would be transported free of cost to the camp site. Dr. Prabhakar Chaturvedi, Chairman of the Red Cross Society, has requested all the eye patients of the district who are suffering from eye disease, cataract, to come to the Red Cross Society and get themselves examined. After investigation, arrangements will be made to bring them to Rewa in a special vehicle. Eye camp is organized on 17th.
Leave a comment