Rewa News Municipal corporation will take action against illegal colonizers in Rewa district, FIR will be lodged, plotting is being done without permission
Rewa News: रीवा नगर निगम क्षेत्र में अवैध कालोनाइजरों और रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। शहर में अवैध प्लाटिंग और कालोनियों के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। 15 दिन पहले कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद 104 अवैध कालोनाइजरों को नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।
Rewa News: रीवा पुलिस का नशे पर बड़ा एक्शन,894 सीसी नशीली कप सिरप और 1632 टैबलेट जब्त,पढ़ें पूरी खबर
स्थानीय अधिवक्ता बीके माला ने आरोप लगाया है कि प्रशासन सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है और कार्रवाई सिर्फ नोटिस जारी करने तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि इस मामले में हस्तक्षेप की मांग को लेकर नगर निगम कमिश्नर, रीवा कलेक्टर और संभाग कमिश्नर को कई बार पत्र लिखा जा चुका है।
लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। लेकिन सवाल यह है कि क्या इस बार प्रशासन अपनी चेतावनी पर अमल करेगा या फिर मामला फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
Leave a comment