Rewa News: रीवा में कई अधिकारी अभी भी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। इसको लेकर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मंगलवार को सख्ती दिखाई है। उन्होंने लापरवाह सिविल सर्जन डॉ. एमएल गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में रुचि नहीं दिखाने पर डॉक्टर को नोटिस जारी किया गया है।
Rewa News: रीवा में 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को मिलेगा ₹43 लाख का लाभ,कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया यह निर्देश
सिविल सर्जन ने इलाज, लोगों की मदद और फॉलोअप से जुड़े प्रकरणों का समय पर निराकरण नहीं किया। सिविल सर्जन को नोटिस का तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करना होगा। समय पर जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जो अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उन्हें भी नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Rewa News: रीवा में पानी की टंकियों औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि हुई आवंटन,कलेक्टर कमिश्नर ने समीक्षा बैठक
Leave a comment