Rewa News Rewa’s Rewanchal Express Kuldeep Sen was bought by Punjab team in IPL auction for 80 lakh rupees, these teams placed bids
Rewa News: रीवा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है रेवांचल एक्सप्रेस के नाम से जाने जाने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को IPL 2025 ऑप्शन में पंजाब टीम में 80 लाख रुपए में अपने खेमे में शामिल किया। आपको बता दे कुलदीप सेन ने इस आईपीएल ऑक्शन में अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखी थी।
Rewa News रीवा को मिला एक रेलवे स्टेशन की सौगात,इस दिन होगा गोविंदगढ़ स्टेशन का लोकार्पण,क्या-क्या मिलेगी सुविधा
हालांकि उनकी उम्मीद के मुताबिक यह ऑप्शन नहीं गया लेकिन उनको पंजाब टीम ने अच्छा मौका दिया है।दुबई में आयोजित IPL Auction 2025 में एक बार फिर रीवा जिले के कुलदीप सेन हो एक नया खरीददार मिल गया है। रीवा के कुलदीप सेन ने IPL 2024 में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी।
जिसकी बदौलत पंजाब में बोली लगाकर कुलदीप सिंह को अपनी टीम में शामिल किया है। एक्शन में कुलदीप सेन को चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाई थी लेकिन उससे बड़ी बोली पंजाब किंग्स ने लगाकर कुलदीप सेन को अपनी टीम में शामिल किया है।
Leave a comment