भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में पिछले 20 साल से है घोटालों की सरकार बड़ी सफाई से घोटाले करती है लेकिन घोटालेबाज पकड़े नहीं जाते व्यापम के घोटाले बाजों को आज तक सजा नहीं मिली हाल के दिनों में जिस तरीके से पटवारी परीक्षा में घोटाला हुआ ग्वालियर के एक ही कॉलेज के 7 बच्चे टॉप करते हैं वह यह बताने के लिए पर्याप्त है घोटाला हुआ या नहीं कांग्रेश पार्टी का साफ तौर से कहना है युवाओं के हित के साथ खेलने वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली आगामी आने वाले चुनावों में युवा घोटाले बाजों को सबक सिखा देंगे प्रदेश के 12.34 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में फॉर्म भरा था 9.74 लाख बच्चे इस परीक्षा में बैठे थे टॉपर बच्चों ने परीक्षा की कॉपी में अपना सिग्नेचर हिंदी में किया जबकि उनको अंग्रेजी में 25 में 25 नंबर मिले जबकि 1 महीने पहले ही नया सिलेबस बनाया गया था ग्वालियर के एक ही कॉलेज के जो एक विधायक का है बच्चों के नंबर 1 से यह बताने के लिए पर्याप्त है यह व्यापम से भी बड़ा घोटाला व्यापम टू है कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री की पत्नी के गांव के आसपास के लोगों के 17 लोगों के सिलेक्शन परीक्षा में हुए थे वह क्या था वह एक बड़ा घोटाला था अब मुख्यमंत्री परीक्षा कैंसिल करने की बात कह रहे हैं जांच की बात कह रहे हैं व्यापम ने तो बच्चों को लूट ही लिया यह सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है उनका क्या कांग्रेस पार्टी चाहती है पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो अगर ऐसा ना हुआ तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर सकती है युवाओं के हित पर कुठाराघात नहीं होने देगी घोटाले बाजों को निकट भविष्य में मध्य प्रदेश की जनता सबक सिखा देगी कुछ इस तरीके से कहना था कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा का रीवा के कांग्रेश कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता के दौरान
Patwari exam scam Vyapam to scam Rajendra Sharma District Congress Rewa
Bharatiya Janata Party government in Madhya Pradesh since last 20 years, government of scams, scams very cleanly, but scamsters are not caught, Vyapam scamsters have not been punished till date 7 kids from the same college top that is enough to tell whether scam happened or not. Congress party clearly says that the government playing with the interest of the youth will not last long. Lessons will be taught, 12.34 lakh students of the state had filled the form in the examination, 9.74 lakh children appeared in this examination, the topper children put their signature in the examination copy in Hindi, while they got 25 out of 25 marks in English, while the new syllabus was introduced 1 month ago. Suffice it to say that this is a bigger scam than Vyapam Vyapam to 17 people from the village of chief minister’s wife a few days back. What happened in the selection test, what was that, it was a big scam, now the Chief Minister is talking about canceling the exam, talking about investigation, Vyapam has already looted the children, this government is playing with the future of the children, what about them? The Congress party wants a fair investigation into the whole matter, strict action should be taken against the culprits, if this does not happen, then the Congress party may hit the streets, it will not let the interests of the youth be harmed, the people of Madhya Pradesh will teach a lesson to the scamsters in the near future. Congress Party’s district president Rajendra Sharma had to say something like this during a press conference at the Congress office in Rewa.
Leave a comment