आज तक का सबसे गर्म दिन रहा पारा पहुंचा 48 .2 डिग्री पर इसके पहले 2013 में पारे ने 48 का आंकड़ा पार किया था इसी के साथ मध्य प्रदेश के चार शहरो का तापमान भी रहा 48 डिग्री के ऊपर
Rewa Today Desk : रीवा में पारा 48 डिग्री पार चला गया। इसके पहले 2013 में पारे ने 48 के ऊपर की चलांग लगाई थी इस साल का नौतपा जिस तरीके से तप रहा है इसके पहले कभी भी नहीं तपता इतिहास रीवा के इतिहास का सबसे गर्म दिन 28 मई 2024 को माना जा सकता है माना जा रहा है जून का पहला हफ्ता भी इसी तरीके से तपेगा वहीं अगर मध्य प्रदेश की बात की जाए तो मध्य प्रदेश के चार शहरों का तापमान 48 डिग्री से ऊपर रहा रीवा प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म जिला रहा रिकॉर्ड बनाया पृथ्वीपूर ने जहां की तापमान 48.5 डिग्री पर पहुंच गया इसका सीधा सा अर्थ है 50 से डेढ़ डिग्री कम वही दूसरे नंबर पर रहा दतिया जिसका तापमान 48.4 डिग्री पर रहा इसके बाद नंबर रहा रीवा का रीवा का तापमान 48.2 डिग्री रहा खजुराहो प्रदेश का चौथा सबसे गर्म जिला रहा जहां पर तापमान रहा 48 डिग्री वहीं अगर सबसे कम तपने वाले जिले की बात की जाए तो सब की जवान पर एक ही नाम आता है वह है पचमढ़ी का पचमढ़ी का तापमान 36.4 डिग्री टेंपरेचर रहा रीवा में कल के मुकाबले आज पारा 4 डिग्री ऊपर चढ़ गया कल जहां तापमान 44. 2 डिग्री था
वही आज 48.2 डिग्री हो गया वहीं पृथ्वीपुर में कल तापमान 46 डिग्री था आज 2.5 डिग्री बढ़कर 48.5 डिग्री हो गया जिस तरीके से तापमान लगातार बढ़ रहा है उसे देखकर ऐसा लगता है क्या तापमान 50 डिग्री टेंपरेचर पर पहुंच जाएगा इतने टेंपरेचर पर आदमी जिंदा कैसे रहेगा आमतौर पर नौतपा वैसे भी तप्ता है लेकिन इतना नहीं नौतपा में हर साल बेहद गर्मी पड़ती है नदी नाले पूरी तरीके से सूख जाते हैं चारों तरफ पानी की समस्या बढ़ जाती है ऊपर से सूरज पृथ्वी के नजदीक रहता है ऐसे में स्वाभाविक रूप से माना जाता है गर्मी पड़ेगी। पुराने जमाने में लोग कहा करते थे नौतपा जितना तपेगा गर्मी उतनी ही बढ़ेगी। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था पारा 48 डिग्री के पार भी पहुंच जाएगा।
रीवा की बात की जाए तो आज रीवा का न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली जो कि उत्तर से पूर्व की ओर थी सुबह की आद्रता 61 और शाम की आद्रता नौ प्रतिशत रही मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि निकट भविष्य में भी मध्य प्रदेश सहित रीवा में गर्मी का प्रकोप इसी तरीके से जारी रहेगा जिस तरीके से शहरों में लगातार पेड़ों की कटाई हुई है शहर कंक्रीट के जंगल में बदल गए पेड़ों का नाम निशान ही खत्म हो गया कंक्रीट के जंगल में गर्मी बढ़ने के लिए हर बिल्डिंग में एसी नजर आते हैं तापमान बढ़ने का इसको भी एक बड़ी वजह माना जाता है वही मौसम विभाग सहित डॉक्टर भी साफ तौर से लोगों को सलाह दे रहे हैं जरूरी काम होने पर ही घर से निकले ज्यादातर समय घर पर रहे हल्का भोजन करें लेकिन रोज कमाने वाला क्या करें उसे तो घर से निकलना ही पड़ेगा काम करने के लिए तभी दो वक्त की रोटी उसको मिलेगी।
11 साल बाद टेंपरेचर 48 पार पहुंचा है मौसम विभाग की माने तो आज से 11 साल पहले सन 2013 में रीवा का पारा 48 के पार पहुंचा था इस साल गर्मी एक नया रिकॉर्ड लगातार बनाने की ओर धीरे-धीरे आगे दिखाई दे रही है आम जीवन पूरी तरीके से अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। 2013 के बाद 2024 में रीवा में तापमान 48 पर पहुंचा है मौसम विभाग अभी और बढ़ाने की बात कह रहा है जिसको लेकर तमाम तरीके से लोग चिंतित हैं
आगे आने वाले समय में मौसम कैसा रहेगा
फिलहाल मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर नजर डाली जाए तो जो मौसम विभाग ने आगे आने वाले समय को लेकर की है मौसम विभाग का साफ तौर से कहना है रीवा के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी यह अलग बात है भारत में मानसून दस्तक दे देगा इसी हफ्ते लेकिन प्रदेश में आने में अभी वक्त है ऐसे में गर्मी का सितम बेहद परेशान करेगा जून का पहला हफ्ता इसी तरीके से तपेगा 4 से 6 जून तक प्रदेश में ज्यादातर जगहों में और रीवा में तापमान 44 डिग्री से ऊपर ही रहेगा. इसका सीधा सा अर्थ है निकट भविष्य में गर्मी से राहत लोगों को नहीं मिलेगी।
Leave a comment