गौवंश संरक्षण को लेकर वर्ष भर की इस योजना का बेहतर परिणाम आएगा और समस्या से मिलेगा निजात- कलेक्टर
Rewa Today Desk : मध्य प्रदेश शासन पशुपालन विभाग के निर्देशानुसार 9 अप्रैल 2024 से 29 मार्च 2025 तक गौवंश संरक्षण वर्ष मनाए जाने की कार्य योजना तैयार की गई है। योजना के तहत सवामनी कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित किया है। योजना को लेकर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के लिए जारी निर्देशों के तहत गौशालाओं का प्रबंधन एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिससे पशुओं को चरने एवं विचरण करने के लिए बेहतर व्यवस्था मिल सके। पशुओं के लिए स्वास्थ्य शिविर के साथ ही मृत गोवंशों को सम्मान पूर्वक समाधि देने की योजना एवं स्थल का निर्धारण सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को सही तरीके से संचालन के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना है। जिसके लिए स्कूलों में प्रभात फेरी निबंध लेखन गौ उत्पादकों की प्रदर्शनी एवं योग शिविर सहित एक समिति का गठन किया जाना है। समिति में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी होंगे और जो एनजीओ गौवंश संरक्षण के लिए कार्य करना चाहते हैं
उन सब को इससे जोड़ना है। कार्य योजना की शुरुआत की जाएगी एवं बेहतर तथा जमीनी रूप देने के लिए लगातार समय-समय पर बैठकें की जाएगी। इसी तारतम्य में शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार गौशालाओं में भंडारे का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसके तहत सवामनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। गौरतलब है कि सवामनी योजना के तहत जैसे लोगों के यहां जन्मदिन होता है। या अन्य कार्यक्रम आयोजित होते है इस तरह सवामनी योजना कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस योजना के तहत किसी भी गौशाला में जाकर 101 गायों को खिलाने के लिए जो विधि दी गई है उसमें 40 किलो दलिया 2 किलो तेल 200 ग्राम मेथी और 100 ग्राम अजवाइन को 200 किलोग्राम पानी में उबालना है और उसके ठंडा होने पर 9 किलोग्राम गुड मिलाकर फिर जो भी गोवंश गौशालाओं में रहेंगे है उनको पका हुआ खाद्य पदार्थ पत्तल में परोसकर गौवंशों को खिलाया जाएगा। यह एक अनूठी पहल है इसमें लोग गौवंशों के संरक्षण के लिए जुड़ेंगे। साथ ही लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। यह बहुत बड़ी योजना है इस योजना की शुरुआत मऊगंज जिले के दादर पश्चिम नामक ग्राम पंचायत की गौशाला में इसी सप्ताह की जाएगी। इस विषय को लेकर कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि सभी क्षेत्र वासियों से आग्रह है कि जिस स्थान पर सवामनी कार्यक्रम आयोजित हो कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचे। आयोजित सवामनी भंडारा कार्यक्रम में लोगों को गौवंशों से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रदान की जाएंगी।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हमने इसके पूर्व भी एक योजना संचालित की थी जो इसी से जुड़ी हुई योजना है सड़क से एक गौ माता को घर ले आना। शासन द्वारा एक वर्ष के लिए गोवंश संरक्षण के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सभी से आग्रह है की मऊगंज जिले में जितनी भी ग्राम पंचायतें हैं सभी ग्राम पंचायतों में सड़क से एक गौ माता को घर ले आना है यह अभियान तेजी से चले और अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़े। उन्होंने कहा कि अभी बारिश का मौसम आने वाला है बहुत से गोवंश बारिश दौरान सड़कों पर बैठे रहते हैं। जिस वजह से एक्सीडेंट भी होते हैं लोग भी एक्सीडेंट के कारण प्रभावित होते हैं गोवंश भी प्रभावित होते हैं लोगों को चोट लगती है गो वंश भी घायल होते हैं। एक्सीडेंट के कारण लोगों की मृत्यु तक हो रही है। अतः इस तरह से जो निराश्रित गोवंश है उनके लिए हम सब मिलकर कार्य करें की निराश्रित गोवंश सड़कों में ना रहे। प्रत्येक व्यक्ति सहयोगी भावना के साथ सड़क पर निराश्रित रूप से विचरण करने वाले एक-एक गोवंश को अपने-अपने घर में रखें तो इन निराश्रित गोवंशों की समस्या का समाधान हो सकता है
उदाहरण के लिए यदि किसी गौ पालक के पास तीन से चार गोवंश है और वह व्यक्ति एक गोवंश रख लेगा तो बिना किसी अतिरिक्त ब्यय उसमें एक गोवंश आसानी से रह सकता है। वह निराश्रित गौ वंश जो सड़क में था वह पशुपालक के यहां आसानी से अपना पूरा जीवन बिता सकता है सड़कों पर जो दुर्घटनाएं होती है और किसानों की जो फसलों को नुकसान होता है उसे आसानी से बचाया जा सकता है और गौवंशों की भी रक्षा होगी और लोगों के जीवन की भी सुरक्षा होगी। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सब मिलजुलकर कार्य करें जिससे इस बड़ी समस्या से आसानी से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्ष भर की इस योजना का बेहतर परिणाम आएगा और समस्या से निजात मिलेगा।
Leave a comment