रीवा की सानवी प्रदेश की मेरिट में दूसरे स्थान पर कक्षा 10 में 6 छात्र 12 में 4 छात्र मेरिट में
बहुप्रतीक्षित कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल में प्रदेश की मेरिट सूची में रीवा के लड़के और लड़कियां नजर आ रहे हैं लेकिन उतनी संख्या में नहीं जितनी उम्मीद की जा रही थी कक्षा 10 की बात की जाए तो 6 छात्र और अगर कक्षा 12 की बात की जाए तो 4 छात्र मेरिट में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे सबसे बड़ा कारनामा करके दिखाया सानवी सिंह राठौर ने सानवी कक्षा 12 के कॉमर्स सब्जेक्ट की छात्रा थी उसने प्रदेश की मेरिट में दूसरा स्थान हासिल किया कक्षा 10 की बात की जाए तो सेंट मैरी स्कूल चाकघाट रीवा का छात्र दिव्यांग द्विवेदी पुत्र कमलेश प्रसाद द्विवेदी छठवें स्थान पर रहा रीवा के नंदन माध्यमिक विद्यालय अनंत पुर के छात्र विराट त्रिपाठी पुत्र उपेंद्र त्रिपाठी छठे स्थान पर रहे अमित पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय मऊगंज के अंशिका सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह छठे स्थान पर रहे जैन पब्लिक स्कूल मऊगंज गौरी तिवारी पुत्र राघवेंद्र तिवारी आठवां स्थान रिचा मिश्रा पुत्री सुधाकर मिश्रा सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल जेल रोड रीवा नौवां स्थान निखिल पटेल पुत्र अमृतलाल पटेल मार्तंड नौवां स्थान हासिल करने में कामयाब रहे कक्षा 12 के छात्रों की मेरिट लिस्ट में सानवी सिंह राठौर पुत्री मोहन राठौर उमादत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कॉमर्स सब्जेक्ट में दूसरे स्थान पर रही वही आदर्श विद्या मंदिर बाणसागर रीवा गौरव त्रिपाठी पुत्र नारायण त्रिपाठी विज्ञान संकाय में सातवें स्थान पर रहे नम्रता तिवारी पुत्री संजय तिवारी शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बोदा बाग रीवा कला संकाय में आठवें स्थान पर दिव्यांशु सिंह पुत्री बालन सिंह मॉडल उत्तर माध्यमिक विद्यालय रीवा जीव विज्ञान संकाय में दसवें स्थान पर रही
रीवा के बच्चे कॉमर्स संकाय और जीव विज्ञान संख्याएं मैं ही ज्यादातर मेरिट में नजर आ रहे है इस साल गणित संकाय में जिले में कोई भी छात्र मेरिट सूची में अपना स्थान बनाने में कामयाब नहीं हो पाया छात्रों ने हर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा में बाजी मारी जहां छात्राएं 58.75% परीक्षा परिणाम लेकर आएं वहीं छात्रों का 52% परीक्षा परिणाम रहा हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा में केवल 55.28 परसेंट परीक्षा परिणाम देखने में नजर आया प्रदेश में इस साल 12वीं क्लास में 857006 छात्रों ने परीक्षा दी थी परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूल थे 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 5 अप्रैल तक चली थी 35000 से भी ज्यादा टीचर ने 60 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा किया था 12वीं की 42.99 लाख का किया इस दौरान जांच की गई थी
Rewa’s Saanvi in second place in state’s merit, 6 students in class 10, 4 students in class 12 in merit
Much awaited class 10 and 12 exam results released on Thursday Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal boys and girls of Rewa appeared in state merit list But not in the same number as was expected, if we talk about class 10, then 6 students and if we talk about class 12, then 4 students managed to make their place in merit. Sanvi Singh Rathore showed the biggest feat. Saanvi was a student of commerce subject of class 12, she secured second position in state merit. If we talk about class 10, Divyang Dwivedi’s son Kamlesh Prasad Dwivedi, a student of St. Mary’s School, Chakghat, Rewa, stood sixth in Nandan Secondary School, Anantpur, Rewa. Student Virat Tripathi s/o Upendra Tripathi stood 6th Amit Public Higher Secondary School Anshika Singh s/o Abhimanyu Singh of Mauganj stood 6th Jain Public School Mauganj Gauri Tiwari s/o Raghavendra Tiwari 8th place Richa Mishra s/o Sudhakar Mishra Saraswati Higher Secondary School Jail Road Rewa ninth Place Nikhil Patel s/o Amrutlal Patel Martand managed to secure 9th position in the merit list of Class 12 students, Saanvi Singh Rathore s/o Mohan Rathore Umadatt Higher Secondary School stood second in commerce subject,
same Adarsh Vidya Mandir Bansagar Rewa Gaurav Tripathi s/o Narayan Tripathi Namrata Tiwari’s daughter Sanjay Tiwari Education International Public School Boda Bagh Rewa stood seventh in Science Faculty Divyanshu Singh’s daughter Balan Singh Model Secondary School Rewa stood tenth in Biology Faculty Rewa’s children Commerce Faculty and Biology Science numbers are mostly visible in the merit list. This year in the Faculty of Mathematics, no student in the district has been able to make it to the merit list. The students have excelled in every secondary school examination, where the girl students bring 58.75% results. While the result of the students was 52%, only 55.28% of the results were visible in the higher secondary school examination. This year, 857,006 students had appeared in class 12th in the state, 3852 examination centers were set up across the state for the examination, out of which 3099 There were government and 753 private schools, the 12th examination was held from March 2 to April 5, more than 35000 teachers completed the evaluation work in 60 days, 42.99 lakh students of class 12th were examined during this period
Leave a comment