रीवा जिले मैं इस समय अज्ञात लाशों के मिलने का सिलसिला कुछ ज्यादा ही नजर आ रहा है हम बात कर रहे हैं जवा थाना अंतर्गत मिलने वाली हड्डियों की जो यह बताने के लिए पर्याप्त है इस व्यक्ति की मौत काफी पहले हुई होगी

क्योंकि शरीर में मांस का कोई हिस्सा नहीं केवल हड्डियां ही नजर आ रही रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत डोडो गांव में आज सुबह हड़कंप मच गया अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब गांव से लगे पास के जंगल में एक मानव के कंकाल के टुकड़े मिलने की बात इलाके में फैल गई गांव के पास ही लगे जंगल में मानव शरीर कि कई हड्डियां इधर-उधर बिखरी हुई मिली तत्काल ही इस बात की सूचना जवा पुलिस को दी गई सूचना पाते ही मौके पर जवा और पनवार की पुलिस पहुंच गई उन्होंने मानव शरीर की इधर-उधर बिक्री हड्डियों को एकत्र किया अपने कब्जे में लिया और जांच प्रारंभ कर दी। हड्डियों के पास मिले बिखरे कपड़े से उस व्यक्ति की पहचान पुलिस के द्वारा की गई है उस व्यक्ति की पहचान रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत डोड़ो गांव के निवासी पन्नालाल कोल पिता मैकू प्रसाद कोल के रूप में हुई है डोड़ो गांव के जंगल मे कई टुकड़ो में जो हड्डियां मिली हैं वह किसकी है यह साबित होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली अब उसके सामने यह तय करना है व्यक्ति की मौत कैसे हुई किस वजह से हुई क्या कोई हादसा है किसी जानवर ने खाया या फिर किसी ने मार कर फेंक दिया है तमाम ऐसे सवाल है जिनके जवाब अब पुलिस को खोजने है जिसके चलते पुलिस ने हड्डियों को एकत्र किया फॉरेंसिक जांच कराने के बाद ही कुछ भी बोलने की बात कही पुलिस अब आगे की जांच कर रही है आज सुबह जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते में जैसे ही कुछ स्थानीय लोगों ने प्रवेश किया वैसे ही वहां पर कुछ मानव शरीर की हड्डियां नजर आई फौरन ही इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी मानव शरीर की हड्डियां मिलने की सूचना पाकर पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंच गई वह भी एक थाने की नहीं दो-दो थाने की जहा पर जवा और पनवार पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त कपड़े से परिवारजनो के द्वारा की गई है मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस अप मौत के कारणों की असली वजह खोजने में जुट गई है।b
Scattered bones of the body found in Dodo village under Panwar police station were identified with clothes, there was a stir in the area
At this time in Rewa district, the process of meeting unknown dead bodies is more visible, we are talking about the bones found under Jawa police station, which is enough to tell that this person must have died long

ago because there is no flesh in the body. No part, only bones are visible, this morning there was a stir in Dodo village under Panwar police station of Rewa district, when the matter of finding pieces of a human skeleton in the nearby forest adjacent to the village, in the area. Several bones of a human body were found scattered here and there in the forest adjacent to the spread village. Immediately the information was given to the Jawa police. As soon as the information was received, the police of Jawa and Panwar reached the spot. Sales took possession of the collected bones and started investigation. The person has been identified by the police from the scattered clothes found near the bones. That person has been identified as Pannalal Kol father Maiku Prasad Kol, resident of Dodo village under Jawa police station of Rewa district. The police heaved a sigh of relief after proving that whose bones were found, now they have to decide how the person died, what caused it, whether it was an accident, whether it was eaten by an animal or someone killed and threw it away. There are many such questions whose answers are now to be found by the police, due to which the police have collected the bones, said to say anything only after forensic examination, the police is now investigating further, this morning on the way to the forest like As soon as some local people entered, some bones of human body were seen there; Jawa and Panwar police reached the spot and started investigation. According to the police, the identification of the deceased has been done by the family members from the clothes. Has gathered.
Leave a comment