सीधी में सड़क हादसा 7 लोगों की हुई मौत दो गंभीर सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत सीधी टिकरी मार्ग पर डोल के पास हाईवे की जोरदार ठोकर से बैलेरो पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई मौके पर ही 7 लोगों की मौत
हो गई दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं मरने वालों में 2 बच्चे भी बताए जा रहे हैं जी हां भीषण हादसा सीधी जिले में जिसमें 7 लोगों की मौतें हो गई घटना आज दोपहर 11:00 से 12:00 के बीच की बताई जा रही है, जिसमें 2 बच्चों समेत 7 की मौत हो गई है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे से आ रहे बलकर ने खड़े वाहन वेलेरो को जोरदार ठोकर मारी और उसी के ऊपर पल्ट गया बल्कर
केनीचे दबने से हुई सभी की मौत मिली जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी बताया जा रहा है वेलेरो वाहन कुनदेर गांव से सीधी के सिरसी की ओर जा रहा था रास्ते में वेलेरो एक जगह खड़ी थी उसी दौरान पीछे से बलकर आया और उसने वेलेरो को जोरदार ठोकर मारी उसी के ऊपर पलट गया वेलेरो के अंदर सवार 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एक्सीडेंट की सूचना पाकर मौके पर
प्रशासनिक अमला पहुंचा मृतकों को सीधी के जिला अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा फिलहाल मृतकों की पहचान की तलाश की जा रही है पुलिस की पहली प्राथमिकता उनकी पहचान को लेकर है सीधी जिले में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसे नहीं लोगों को हिला कर रख दिया लोग अभी तक चुरहट नहर के पास बस का हादसा भूले नहीं थे जिसमें 14 मौतें हुई थी एक और एक्सीडेंट की खबर आ गई
Road accident in Sidhi, 7 people died, two serious, 7 people died on the spot, 7 people died on the spot, two seriously. 2 children are also being told among the injured. According to the eyewitnesses, the Balkar coming from behind hit the parked vehicle Velero strongly and it overturned on top of the Balkar.
According to the information received, the dead could not be identified till the writing of the news. The Velero vehicle was going from Kunder village towards Sirsi, on the way the Velero was standing at a place, at the same time it came from behind and it hit the Velero hard and overturned on the spot of 7 people riding inside the Velero. On receiving the information of the accident, the administrative staff reached the spot, the dead have been taken to the district hospital of Sidhi, where their post-mortem will be done. At present, the identity of the dead is being searched. The first priority of the police is to identify them in Sidhi district. Once again the horrific road accident did not shake the people, people had not yet forgotten the bus accident near Churhat Canal, in which 14 deaths took place, the news of another accident came.
Leave a comment