ऐसे लोग जेल के पीछे होने चाहिए बाबा रामदेव ने किसको कहा जानिए
बाबा रामदेव योग के लिए जाने जाते हैं पतंजलि के लिए जाने जाते हैं बाबा के बयान समय-समय पर किसी न किसी मुद्दे पर आते रहते हैं वह चर्चाओं में आ जाते हैं पिछले दिनों योग गुरु बाबा रामदेव से राजस्थान के भीलवाड़ा में उनके 3 दिन के शिविर के दौरान दिल्ली में जंतर मंतर में बैठे पहलवानों के बारे में जब सवाल किया गया तब उनका कहना था बृजभूषण शरण सिंह को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए बाबा ने कहा जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की तरफ से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगाए उत्पीड़न के आरोप बेहद शर्मनाक हैं ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए वह आए दिन मां बहन और बेटियों के बारे में बकवास करता है यह अत्यंत निंदनीय है पाप है बाबा से जब पूछा गया उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है जबकि काफी लंबे समय से देश को मेडल दिलाने वाले पहलवान उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं देश के अलग-अलग हिस्सों से पहलवानों को समर्थन देने लोग आ रहे हैं
अब तो आप ने भी अपना समर्थन दे दिया देश के पहलवानों को तब बाबा का कहना था मैं तो केवल बयान दे सकता हूं उसे जेल में नहीं डाल सकता मैं राजनीतिक तौर पर सभी सवालों का जवाब देने में सक्षम हूं मैं बौद्धिक रूप से कोई दिवालिया नहीं हूं मैं मानसिक बौद्धिक तौर पर विकलांग नहीं हूं मेरे पास देश के लिए एक विजन है बाबा ने आगे कहा जब मैं राजनीतिक दृष्टिकोण से बयान देता हूं तो मामला थोड़ा उल्टा हो जाता है और तूफान आ जाता है बाबा रामदेव का समर्थन देश के पदक दिलाने वालों के लिए आने के बाद क्या दिल्ली पुलिस ब्रज भूषण को गिरफ्तार करेगी या फिर यह मामला इसी तरीके से लटका रहेगा देश के लिए शर्म की बात है आज जंतर मंतर पर ऐसे लोग धरने पर बैठे हैं जिन्होंने देश का मस्तक ऊंचा करने के लिए जमकर अपना पसीना बहाया पूरी दुनिया में देश का नाम ऊंचा किया उन्हें ही अपने देश में इस तरीके के अपमान का सामना करना पड़ रहा है यह काफी चिंता का विषय है ब्रज भूषण पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है या नहीं लटक रही है यह भी एक बड़ा सवाल है बृजभूषण जिस तरीके से आए दिनों बयान दे रहा है उसको देख कर लगता है उसके पीछे ऐसे लोग मौजूद हैं जो उसे जेल की सलाखों के पीछे किसी भी हालत में जाने नहीं देंगे फिर भला किसके लिए देश का मस्तक ऊंचा करने वाले कुछ भी कर ले
Such people should be behind the jail Baba Ramdev told whom know
Baba Ramdev is known for Yoga He is known for Patanjali When Yoga Guru Baba Ramdev was asked about the wrestlers sitting at Jantar Mantar in Delhi during his 3-day camp in Bhilwara, Rajasthan, he said that Brijbhushan Sharan Singh should be put behind bars. Baba said at Jantar Mantar. Harassment allegations leveled against the President of the wrestling federation by the protesting wrestlers are extremely shameful. Such people should be arrested immediately. He talks nonsense about mother, sister and daughters every day. This is highly condemnable. It is a sin. He has not been arrested yet whereas wrestlers who have won medals for the country are sitting on dharna for a long time demanding his arrest. People are coming from different parts of the country to support the wrestlers. Gave my support to the country’s wrestlers,
then Baba said that I can only give a statement, I cannot put him in jail, I am able to answer all questions politically, I am not intellectually bankrupt, I am mentally intellectually But I am not handicapped I have a vision for the country Baba further said when I give statement from political point of view then the matter turns a bit upside down and a storm comes Will the Delhi Police arrest Braj Bhushan or will this case hang like this, it is a matter of shame for the country, today at Jantar Mantar, such people are sitting on dharna, who have sweated hard to raise the head of the country. Raised the name of Vajpayee, he is facing this kind of humiliation in his own country, it is a matter of great concern whether the sword of arrest is hanging on Brij Bhushan or not, it is also a big question, the manner in which Brij Bhushan came He has been giving statements for days and looking at him, it seems that there are people behind him who will not let him go behind the bars under any circumstances, then for whom the people who make the country proud can do anything.
Leave a comment