कॉलेज में सभी विषय के लिए एडमिशन की आई तारीख होगा 3 चरणों में प्रवेश जानिए कब से
रीवा के कॉलेजों की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश की तारीख आ गई है 25 मई से प्रारम्भ होगा प्रवेश। ग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट कक्षाओं में प्रवेश संबंधी नियम कानून तय कर दिए हैं । उच्च शिक्षा विभाग की जारी गाइडलाइन के मुताबिक स्नातक कक्षाओं में प्रवेश का पहला चरण 25 मई से शुरू होकर 23 जून तक चलेगा। इसमें छात्रों को 100 रुपये शुल्क देकर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। यह पंजीयन शुल्क छात्राओं से नहीं लिया जाएगा। विभाग ने पहले चरण में छात्राओं को पंजीयन शुल्क से पूरी तरीके से छूट दी है। गाइडलाइन के तहत प्रवेश के पहले चरण की कार्यवाही ऑनलाइन पूरी होगी। शेष तीन चरण कॉलेज लेवल काउंसलिंंग (सीएलसी) के हैं। हालांकि इन तीनों सीएलसी चरण की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही सम्पादित होगी। सीएलसी चरण के लिए विभाग 500 रुपये शुल्क छात्रों से वसूलेगा। छात्रों को पंजीयन शुल्क के अलावा प्रवेश शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा। संभाग के सभी महाविद्यालयों की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ करने की तैयारी सभी कॉलेजों को दे दी गई है फिर चाहे वह शासकीय हो या फिर अर्ध शासकीय या फिर प्राइवेट कॉलेज हो। शहर के प्रमुख कॉलेजों में से टीआरएस, मॉडल साइंस, जीडीसी कॉलेजों में इस बार भी मारामारी होने की पूरी संभावना है इन कॉलेजों की मेरिट काफी ऊपर चली जाती है जिसकी वजह से कम अंक वाले छात्र इन कॉलेजों में दाखिला नहीं पा पाते हैं इस बार रीवा संभाग में एक नया जिला शामिल होने जा रहा है मऊगंज मऊगंज महाविद्यालय में इस बार प्रवेश को लेकर छात्रों को काफी दौड़ भाग करनी पड़ेगी यहां की मेरिट भी ऊंची हो सकती है।
कॉलेज में प्रवेश कुछ इस तरीके से होगा मनचाहे कॉलेज के लिए पंजीयन 25 मई से 12 जून तक
– दस्तावेजों का सत्यापन : 26 मई से 15 जून तक
– पहले चरण का सीट आवंटन : 19 जून
– दस्तावेज व शुल्क जमा करने की तारीख : 19 से 23 जून तक होगी वहीं दूसरी ओर संस्कृत महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश नहीं होंगे
शासकीय व्यंकट संस्कृत महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश नहीं होगा। कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी ऑफ लाइन आवेदन कर सकेंगे। सत्र 2023-24 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से कॉलेज को मुक्त रखने को लेकर विभाग ने सूचना जारी कर दी है। संस्कृत बोर्ड का रिजल्ट देर से आने पर विद्यार्थी 11वीं के रिजल्ट के आधार पर प्रवेश ले सकेंगे। 12वीं में फेल होने की स्थिति में ऐसे विद्यार्थियों का प्रवेश अपने आप निरस्त हो जायेगा। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी
बीएड, एमएड, बीपीएड जैसे एनसीटीई के समस्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी 25 मई से होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश संबंधी समय-सारिणी घोषित कर दी है। साथ ही, निजी बीएड महाविद्यालयों में प्रवेश संबंधी नियम भी जारी हो गए है। विभाग ने सत्र 2023-24 की मार्गदर्शिका गत दिवस प्रसारित की। तय कार्यक्रम के अनुसार 25 से 30 मई तक छात्र ऑनलाइन पंजीयन व विकल्प चयन करेंगे। दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया 26 मई से 2 जून तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत छात्रों को अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। यह सत्यापन प्रक्रिया जिले के चार सत्यापन केंद्रों में सम्पन्न होगी। विभाग ने दस्तावेजों के सत्यापन का जिम्मा विधि महाविद्यालय, जीडीसी, टीआरएस महाविद्यालय व त्योंथर के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय को दिया है। इन महाविद्यालयों में सत्यापन उपरांत छात्रों को मेरिट के आधार पर सीट आवंटन होगा, जो विभाग द्वारा 10 जून को जारी किया जायेगा। आवंटित महाविद्यालय में छात्रों को 14 जून तक ऑनलाइन शुल्क जमा करने का समय दिया जायेगा। छात्र चाहें तो आधा पैसा जमा कर भी प्रवेश सुनिश्चित कर सकेंगे। यह प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन ही सम्पन्न होगी। बीपीएड व एमपीएड में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए शारीरिक दक्षता की परीक्षा भी होगी। यह परीक्षा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कराई जायेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश सूची में वरीयता मिलेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार यह दक्षता परीक्षा 26 मई से 2 जून के मध्य होगी। दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक व बोर्ड कक्षाओं में प्राप्त अंक को समेकित कर मेरिट सूची जारी होगी, जिसके आधार पर बीपीएड, एमपीएड में छात्रों को प्रवेश मिलेगा।
The date of admission for all subjects in the college will be in 3 phases, know from when
The date for admission in undergraduate and postgraduate classes of colleges of Rewa has come, admission will start from May 25. The rules and regulations regarding admission in graduate postgraduate classes have been fixed. According to the guidelines issued by the Higher Education Department, the first phase of admission to graduate classes will start from May 25 and continue till June 23. In this, students will have to register online by paying a fee of Rs 100. This registration fee will not be taken from the girl students. The department has completely exempted the girl students from the registration fee in the first phase. Under the guideline, the proceedings of the first phase of admission will be completed online. The remaining three stages are of College Level Counseling (CLC). However, the process of these three CLC stages will also be done online. For the CLC stage, the department will charge a fee of Rs 500 from the students. Apart from the registration fee, students will also have to pay the admission fee online. Preparation to start the admission process in graduate classes of all the colleges of the division has been given to all the colleges, be it government, semi-government or private colleges. TRS, Model Science, GDC colleges among the major colleges of the city are likely to fight this time also, the merit of these colleges goes up a lot, due to which students with low marks are not able to get admission in these colleges, this time Rewa A new district is going to be included in the division, Mauganj, this time students will have to run a lot for admission in Mauganj College, the merit here can also be high.
Admission in college will be done in this way, registration for desired college will be done from May 25 to June 12.
– Verification of documents: May 26 to June 15
First phase seat allotment: June 19
– Date of submission of documents and fee: will be from 19 to 23 June, on the other hand there will be no online admission in Sanskrit College
There will be no online admission in Government Vyankat Sanskrit College. Students taking admission in the college will be able to apply offline. The department has issued a notification regarding keeping the college free from the online admission process for the session 2023-24. In case of late result of Sanskrit Board, students will be able to take admission on the basis of 11th result. In case of failure in 12th, the admission of such students will automatically be cancelled. According to the instructions of the Higher Education Department, the entire process will run online.
Admission in all NCTE courses like B.Ed, M.Ed, B.P.Ed will also be done from May 25. The Higher Education Department has declared the admission time table. Along with this, rules related to admission in private B.Ed colleges have also been issued. The department aired the guide for session 2023-24 last day. According to the schedule, from May 25 to 30, students will do online registration and option selection. The process of verification of documents will run from May 26 to June 2. After applying online, students will have to get their original documents verified. This verification process will be completed in four verification centers of the district. The department has given the responsibility of verification of documents to Law College, GDC, TRS College and Swami Vivekananda College of Tyonthar. After verification in these colleges, seat allotment will be done on the basis of merit to the students, which will be issued by the department on June 10. Students in the allotted college will be given time till June 14 to deposit the fee online. If students wish, they will be able to ensure admission even by depositing half the money. This admission process will be completed completely online. There will also be a physical efficiency test for the students seeking admission in B.P.Ed. and M.P.Ed. This exam will be conducted by the Department of Physical Education of Awadhesh Pratap Singh University. On the basis of marks obtained in physical efficiency test, students will get preference in the admission list. As per the schedule, this efficiency test will be held from May 26 to June 2. Merit list will be issued after consolidating marks obtained in proficiency test and marks obtained in board classes, on the basis of which students will get admission in B.P.Ed., M.P.Ed.
Leave a comment