आबकारी विभाग में एक बड़ा घोटाला सामने आया है इसकी जानकारी देते हुए एडवोकेट बी के माला ने बताया कि आबकारी विभाग में ठेके में बैंक गारंटी लगती है उसके कुछ नियम होते हैं लेकिन रीवा में नियम विरुद्ध काम किया गया जिसके चलते जिला सहकारी बैंक शाखा मोरवा जिला सिंगरौली के बैंक प्रबंधक नागेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है वही आबकारी उपनिरीक्षक रीवा अभिमन्यु पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिनके ऊपर ठेके के समय ठेका संबंधी कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था
![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-28-at-8.30.07-AM-1-1024x580.jpeg)
बी के माला ने जानकारी देते हुए बताया 8 दुकानों में अवैध तरीके से बैंक गारंटी बनाई गई थी जबकि सहकारी बैंक को बैंक गारंटी बनाने का पावर ही नहीं है बैकुंठपुर की दुकान की बैंक गारंटी बनी थी एक करोड़ 45 लाख 55 हजार रुपए की लोर की दुकान की एक करोड़ 6 लाख 97 हजार रुपए की नईगढ़ी नो लाख 3 हजार रुपए की हनुमाना की दुकान की एक करोड़ 27 लाख 77 हजार रुपए की इटोरा की दुकान की एक करोड़ 56 लाख 37 हजार रुपए की रायपुर कर्चुलियान की दुकान की 78 लाख 10 हजार रुपए की रेलवे समूह सतना की दुकान की दो करोड़ 23 लाख रुपए की रीवा की समान नाका की दुकान की दो करोड़ 45 लाख रुपए की अवैध तरीके से बैंक गारंटी बनाई गई थी बी के माला ने सूचना के अधिकार के तहत पूरी जानकारी निकाली जिसमें यह घोटाला निकल कर सामने आया है जिसके चलते शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक शाखा मोरबा जिला सिंगरौली नागेंद्र सिंह निलंबित हो गए वही आबकारी उपनिरीक्षक अब मनु पाठक को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम के उल्लंघन के लिए दोषी मानकर नोटिस जारी किया गया है अपने आप में आबकारी विभाग में एक बड़ा घोटाला निकल कर सामने आया बीके माला का साफ तौर से कहना है यह घोटाला पूरे प्रदेश में और कहीं भी हो सकता है इस बात की भी जांच विभाग को कराना चाहिए यह अपने आप में काफी बड़ी बात है फिलहाल जैसे ही बैंक गारंटी मामले में शाखा प्रबंधक निलंबित किए गए आबकारी विभाग सहित शराब की दुकान चलाने वाले विभिन्न समूहों में सनाका खींच गया
The manager who made bank guarantee of Rs 10 crore 65 lakh 14 thousand 610 for the Excise Department has been suspended
Giving information about a big scam in the Excise Department, Advocate BK Mala said that some of the bank guarantees are imposed in the Excise Department in contracts. There are rules, but work was done against the rules in Rewa, due to which Bank Manager Nagendra Singh of District Cooperative Bank branch Morwa district Singrauli has been suspended, the same Excise Sub-Inspector Rewa Abhimanyu Pathak has been issued a show cause notice on whom at the time of contract Officer-in-charge was appointed for contract related work.
![police station 1](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/police-1.jpg)
Giving information, BK Mala said that in 8 shops, bank guarantees were made illegally, while the cooperative bank does not have the power to make bank guarantees, the bank guarantee of Baikunthpur shop was made in one. 1 crore 45 lakh 55 thousand lor shop Rs 1 crore 6 lakh 97 thousand Naigarhi 9 lakh 3 thousand rupees Hanumana shop 1 crore 27 lakh 77 thousand rupees Etora shop 1 crore 56 lakh 37 thousand rupees Bank guarantee of Rs 2 crore 45 lakh was made illegally for Raipur Karchulian’s shop worth Rs 78 lakh 10 thousand, Rs 2 crore 23 lakh for Satna’s shop, Rs 2 crore 23 lakh for Rewa’s Same Naka shop, BK Mala informed. Complete information was extracted under the right, in which this scam has come to the fore, due to which the Branch Manager District Cooperative Bank Branch Morba District Singrauli Nagendra Singh was suspended, the same Excise Sub-Inspector Manu Pathak is now guilty of violating the rule of Madhya Pradesh Civil Services Conduct Act 1965. The notice has been issued on the assumption that a big scam has come to the fore in the Excise Department itself. BK Mala clearly says that this scam can happen anywhere else in the state. The department should also investigate this on its own. It is a big deal in the moment as the branch manager suspended in the bank guarantee case, including the Excise Department, got involved in various groups running liquor shops.
Leave a comment