जब नई नवेली दुल्हन को मोटरसाइकिल से अगवा किया वीडियो हुआ वायरल
बिहार के अररिया के बथनाहा ओपी क्षेत्र के श्याम नगर गांव से एक वीडियो वायरल हुआ है जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है वीडियो में दिखाई दे रहा है 2 लड़के एक लड़की को दिनदहाड़े उठाकर ले जा रहे हैं हम आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है लड़के का एक लड़की से लव अफेयर था दोनों अलग-अलग जाति के थे यह बात लड़की के भाई और उसके पिता को ठीक नहीं लग रही थी उन्होंने लड़की को इस बारे में कई बार समझाइश भी दी उस लड़के से दूर रहो लेकिन लड़की नहीं मानी और उसमें भागकर लड़के के साथ शादी कर ली इसके बाद इलाके के लोगों की एंट्री होती है गांव में पंचायत बुलाई जाती है पंचायत में लड़की भी पहुंचती है इसी दौरान लड़की के भाई लड़की को जबरदस्ती मोटरसाइकिल में उठाते हैं और वहां से लेकर चले जाते हैं पंचायत के दौरान घटी इस घटना से इलाके में सनाका खिच ही जाता है तत्काल ही लड़के के पिता बथनाहा खाने पहुंचते हैं और अपने बहू की सुरक्षा को लेकर एफ आई आर दर्ज कराते हैं लड़के के पिता सुरेश ठाकुर की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करती है लड़की के परिजन और स्थानीय भंगही पंचायत के मुखिया ने उनके साथ मारपीट की है मामला लड़की कथा दिनदहाड़े उसका अपहरण किया गया था उसके भाइयों के द्वारा अररिया के पुलिस कप्तान अशोक सिंह ने वीडियो वायरल होने की शिकायत पर पुलिस को तेजी से सकरी किया थोड़ी ही देर में पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया लड़की बथनाहा श्याम नगर की रहने वाली है उसने प्रेम विवाह करने की बात स्वीकारी है फिलहाल पुलिस उसका बयान कोर्ट में दर्ज करवा रही है यह खबर बिहार में तेजी से फैली अररिया के आसपास इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है
When the newlywed bride was abducted from a motorcycle, the video went viral
A video has gone viral from Shyam Nagar village of Bathnaha OP area of Araria, Bihar, which is making headlines. It is seen in the video that 2 boys pick up a girl in broad daylight. Let us tell you what is the whole matter, the boy had a love affair with a girl, both were from different castes, this thing was not going well with the girl’s brother and her father, they also explained to the girl many times about this. Stay away from that boy but the girl did not agree and ran away and got married with the boy, after this the entry of the people of the area takes place, a panchayat is called in the village, the girl also reaches the panchayat. They are there and take them from there. Due to this incident that happened during the Panchayat, Sanaka is drawn in the area. Immediately the boy’s father reaches Bathnaha Khana and registers an FIR regarding the safety of his daughter-in-law. Suresh Thakur, the boy’s father Police registers case on complaint The girl’s family members and the head of the local Bhangahi panchayat beat them up Case Girl Story She was abducted in broad daylight by her brothers Araria Police Captain Ashok Singh to the police on the complaint of the video going viral The police recovered the girl in a short time. The girl is a resident of Bathnaha, Shyam Nagar. She has confessed to love marriage. At present, the police is getting her statement recorded in the court. This news spread rapidly in Bihar. Its video is going viral around
Leave a comment