सद्भावना बढ़ाने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट होगा विजेता को मिलेगा 41000 रुपए
रीवा के मार्तंड स्कूल के मैदान में सद्भावना कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का 3 जून से शुभारंभ किया जाएगा डिजिटल इंडिया में मोबाइल टेक्नोलॉजी के इस दौर में मानव के बीच बढ़ती दूरियों की खाई को समाप्त करने तथा इंसान के बीच इंसानियत, प्रेम और भाईचारे के संबंध को स्थापित करने का आज सिर्फ खेल ही एक माध्यम है, खेल की गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं खेल प्रतिभाओं को अवसर देने के उद्देश्य से जीत सेवा संस्थान एवं अरमान फाउंडेशन के प्रायोजन से शहर के मध्य स्थित मार्तंड स्कूल ग्राउंड में दिनांक 3 जून 2023 से 15 जून 2023 तक सद्भावना कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है उक्त टूर्नामेंट में शहर तथा जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ ही क्रिकेट के खेल में रूचि रखने वाले निरंतर अपने मनपसंद हावी को जीवित रखने वाले प्रोफेशनल व व्यवसायी लोगों को भी टूर्नामेंट में सहभागी करा कर लोगों को बढ़िया खेल का नजारा देखने का अवसर मिलेगा
ऐसा आयोजन समिति का प्रयास होगा। उक्त जानकारी सद्भावना नाईट क्रिकेट टूर्नामेन्ट आयोजन समिति के संरक्षक अमरजीत सिंह लक्की संयोजक शकील खाँन, संजय शुक्ला अध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष विश्वनाथ खरौल,सचिव श्रीप्रकाश तोमर, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह गहरवार, सहसचिव रोहित श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के माध्यम से गुरूवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी व टूर्नामेन्ट के आयोजन के संबंध में बताया कि टूर्नामेन्ट मे प्रत्येक मैच 12 ओवर के खेले जायेगे एवं सेमी फाइनल व फाइनल 15 ओवर का खेला जाएगा जो टेनिस बॉल से होगा। सभी टीम के खिलाडियों को अपनी किट में खेलना अनिवार्य हैं। एम्पायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। एक टीम से खेला हुआ खिलाड़ी अन्य किसी टीम से नहीं खेलेगा। एक दिन मे 2 मैच होगे पहला मैच शायं 7 बजे से एवं दूसरा मैच रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 4000/- रूपए इन्ट्री फीस मैच के पहले जमा कर अपना स्थान सुनिश्चित करवाना अनिवार्य हैं। फाइनल मैच के विजेता को 41000/- रूपए एवं उप विजेता को 21000/- रूपए का नकद पुरस्कार समिति द्वारा प्रदान किया जावेगा, एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रत्येक मैच में आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियो को प्रदान किये जायेगे। आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि उक्त सभी मैच दुधिया रोशनी में सर्किल क्रिकेट टूर्नामेन्ट होगा। अगले चरण में आयोजन समिति द्वारा क्रिकेट की बारीकिया सीख रहे खिलाड़ियों के लिए लेदर वॉल का टूर्नामेन्ट भी कराया जाएगा।
There will be a cricket tournament to increase goodwill, the winner will get Rs 41,000
Sadbhavna Cup Night Cricket Tournament started from June 3 at Martand School ground in Rewa Will be done in Digital India In this era of mobile technology, to end the growing distance between humans and to establish the relation of humanity, love and brotherhood between humans, sports is the only medium.With the aim of furthering the activities of sports and giving opportunities to sports talents, sponsored by Jeet Seva Sansthan and Armaan Foundation, located in the heart of the city. Sadbhavna Cup Night Cricket Tournament is being grandly inaugurated at Martand School Ground from June 3, 2023 to June 15, 2023. In the said tournament, city and district cricket players as well as those who are interested in the game of cricket, are constantly trying to keep their favorite players alive. An opportunity for people to watch the great game by involving the professional and business people who have it in the tournament.It will be the effort of the organizing committee to get it. The above information is the patron of Sadbhavana Night Cricket Tournament Organizing Committee, Amarjit Singh Lucky, the convenor.Shakeel Khan, Sanjay Shukla President Ravi Prakash Tiwari, Vice President Vishwanath Kharol,Secretary Sri Prakash Tomar,
Treasurer Vinod Singh Gaharwar, Joint Secretary Rohit Srivastava Discussing with journalists on Thursday through a press conference, regarding the organization of the tournament, he told that each match in the tournament will be played of 12 overs and semi-finals and finals will be played of 15 overs, which will be played with tennis ball. It is mandatory for all team players to play in their kit. Empire’s The decision will be final and binding. A player who has played for one team will not play for any other team. There will be 2 matches in a day, first match from 7 pm and second match Will start at 9 pm. To participate in the competition, it is mandatory to deposit an entry fee of Rs.4000/- before the match and ensure your place. Cash of Rs.41000/- to the winner of the final match and Rs.21000/- to the runner-up Prizes will be given by the committee, and other attractive prizes will be given to the players by the organizing committee in each match. It was told by the organizing committee that all the above matches will be circle cricket tournament under Dudhiya Roshni. In the next phase, a leather wall tournament will also be organized by the organizing committee for the players learning the intricacies of cricket.
Leave a comment