देश में इन दिनों वंदे भारत की धूम है हर व्यक्ति चाहता है उसके शहर से यह ट्रेन चली फिलहाल मध्यप्रदेश में दूर नहीं वंदे भारत ट्रेन चलाने की बातचीत कहीं जा रही है चर्चाओं में है वंदे भारत भोपाल इंदौर और भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (20951) भोपाल से जबलपुर चलाए जाने की कार्यवाही तेजी से कर रहा है रेल प्रशासन | अनिल श्रीवास्तव ने पत्र लिखकर जबलपुर वाली वंदे भारत को रीवा से चलाने की मांग की है जिसकी चर्चा प्रधानमंत्री के दौरे के समय काफी तेजी से हुई थी जब वह रीवा आए थे माना जा रहा था वंदे भारत को भी हरी झंडी दिखाएंगे लेकिन उन्होंने रीवा इतवारी हफ्ते में 7 दिन नैनपुर छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा नैनपुर तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी अब एक बार फिर से वंदे भारत का शोर मध्यप्रदेश में गूंज रहा है हर आदमी चाहता है जबलपुर की जगह इस ट्रेन को रीवा से चलाया जाए इससे रेलवे का राजस्व काफी बढ़ जाएगा रीवा सतना कटनी मैहर के बाद जबलपुर से तो इसका लाभ सभी को मिलने लगेगा वंदे भारत का ट्रायल जोर-शोर से चालू है | यह ट्रेन भोपाल से जबलपुर होते हुए रीवा संचालित की जावे तो यात्रियों को बड़ा फायदा होगा | इस ट्रेन के भोपाल से रीवा तक चलाए जाने से राजस्व का फायदा तो होगा ही साथ ही रीवा से भोपाल की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी | जनता की भारी मांग को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही प्रधानमंत्री करें रेल मंत्री करें माना जा रहा है वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री अपने जून के आखिरी दिनों में होने वाले दौरे पर हरी झंडी दिखा सकते हैं जिसको लेकर भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन में कार्यवाही की तेजी से हो रही है
Vande Bharat Express train should be run from Bhopal to Rewa
Vande Bharat is popular these days in the country, every person wants this train to run from his city, at present, talks about running Vande Bharat train are not far away in Madhya Pradesh, Vande Bharat Bhopal Indore and Bhopal Jabalpur Vande Bharat Express Train (20951) ) Railway administration is speedily taking action to run from Bhopal to Jabalpur. Anil Srivastava has written a letter demanding that Vande Bharat of Jabalpur be run from Rewa, which was discussed very fast during the Prime Minister’s visit when he came to Rewa. Nainpur Chhindwara Chhindwara Nainpur three trains were flagged off in 7 days Now once again the noise of Vande Bharat is resonating in Madhya Pradesh Everyone wants this train to be run from Rewa instead of Jabalpur, this will increase railway revenue significantly After Satna Katni Maihar, from Jabalpur everyone will start getting its benefits. The trial of Vande Bharat is going on in full swing. If this train is operated from Bhopal to Jabalpur via Rewa then it will be of great benefit to the passengers. The running of this train from Bhopal to Rewa will not only benefit the revenue, but also the connectivity of Rewa to Bhopal will increase. In view of the huge demand of the public, the Prime Minister should take necessary action, the Railway Minister should take action. is happening
Leave a comment