आरोप रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरवार में 29 मई को पांडे परिवार की बरात आई थी यह बरात गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगांव से आई थी बरात में लड़की पक्ष ने सख्त हिदायत दी थी शराब पीकर हमारे यहां नहीं आइएगा लड़की पक्ष कि इस बात को मानकर किसी बराती से शराब नहीं पी जबकि लड़की पक्ष का हर सदस्य शराब के नशे में था बरात पहुंचते ही छोटी-छोटी बातों में वाद विवाद होने लगा बरात लगते लगते विवाद काफी बढ़ गया कहासुनी बढ़ने के बाद घराती पक्ष में दूल्हे पक्ष की जमकर पिटाई की इस दौरान दूल्हे को भी जमकर पीटा गया शादी कराई गई लेकिन लड़की की विदाई नहीं हुई लड़की पक्ष दुल्हन को विदा नहीं किया मजबूरी में लड़का पक्ष बगैर दुल्हन लिए ही बरात को वापस लेकर चला गया 29 मई से 19 जून आ गई इस दौरान लड़के को लड़की पक्ष वालों ने फोन किया और कहा अपनी दुल्हन को ले जाओ लड़का गुजरात में नौकरी करता था वहां से आया अपने गांव से मोटरसाइकिल उठाई और पहुंच गया अपनी दुल्हन को विदा कराने जहां पर लड़की की विदाई तो नहीं हुई लड़के की मौत जरूर हो गई संजय गांधी अस्पताल में लड़का जब अपनी ससुराल पहुंचा तो वहां उसे लड़की के पिता ने जहर पिला दिया और इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंच गए इस बात की सूचना लड़के के परिजनों को दी गई लड़के के परिजन इस खबर को सुनकर घबरा गए तत्काल ही संजय गांधी अस्पताल पहुंचे जैसे ही लड़की पक्ष ने देखा लड़के के परिजन आ गए हैं संजय गांधी अस्पताल से नौ दो ग्यारह हो गए संजय गांधी संजय गांधी अस्पताल में लड़के की मौत हो गई फिलहाल संजय गांधी अस्पताल की पुलिस चौकी में प्रकरण पंजीबद्ध करने के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही थी उसी दौरान हमने लड़के के परिजनों से बात की ऊपर बताई गई कहानी इसी अनुसार से निकलकर आई लड़के पक्ष का यह भी आरोप है दुल्हन के पिता के हाथ में उन्होंने जहर की सीसी भी देखी है फिलहाल सच क्या झूठ क्या यह तो पुलिस की जांच के बाद ही तय हो पाएगा लेकिन जिस तरीके के आरोप लड़के पक्ष ने लगाए हैं वह निश्चित रूप से हैरान करने वाले है
![On 29th May, the bride was not invited to bid farewell to the wedding; the groom was poisoned and died.](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/29-मई-को-शादी-दुल्हन-की-विदाई-नहीं-दूल्हे-को-बुलाया-जहर-पिलाया-हुई-मौत-492x276.jpg)
Wedding on 29th May not farewell to the bride, the groom was called, she was poisoned to death Allegations
Pandey family’s procession had come on 29th May at Piparwar under Mangwan police station area of Rewa district, this procession had come from Lalgaon under Garh police station area, the girl side in the procession strictly It was instructed that the girl side would not come to our place after drinking alcohol, assuming that every member of the girl side was intoxicated. After the argument escalated, the bridegroom’s side was thrashed fiercely in the gharati side, during this the groom was also beaten fiercely, the wedding was conducted but the girl’s side did not see off the bride; From May 29 to June 19 came, during this the girl’s side called the boy and said take your bride. But the girl’s farewell did not happen, the boy definitely died. When the boy reached his in-laws’ house in Sanjay Gandhi Hospital, the girl’s father gave him poison and took him to Sanjay Gandhi Hospital in Rewa for treatment. The family members of the boy were horrified to hear this news, immediately Sanjay Gandhi reached the hospital as soon as the girl side saw that the boy’s family members have arrived. At present, after registering the case in the police post of Sanjay Gandhi Hospital, the post-mortem action of the dead body was being conducted, during which we talked to the family members of the boy, according to which the story told above came out from the boy’s side, this is also the allegation of the bride. He has also seen the CC of poison in the father’s hand. At present, what is the truth or lie, it will be decided only after the investigation of the police, but the manner in which the allegations made by the boy’s side are definitely surprising.
Leave a comment