गुलाबी नोटों की चमक आखिर क्यों चली गई देश में गूंज रहा सवाल
किसी जमाने में बड़े जोर शोर से नोट बंदी को लेकर मोदी सरकार ने तमाम तरीके के वादे करते हुए देश में चल रही प्रचलित नोटों को एक झटके में बंद कर दिया था तमाम तरीके के दावे किए गए थे कालाबाजारी भ्रष्टाचारी खत्म हो गई देश में काला धन वापस आ जाएगा पूरा देश खुशहाल हो जाएगा मोदी सरकार के इस काले फैसले में उस समय पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया था पूरे देश के पास केवल एक काम था लाइन में लगकर नोटों को बदलना तमाम तरीके की दुश्वारियां इस दौरान देखने में नजर आई थी लेकिन आम आदमी काफी खुश था उसे लग रहा था मोदी जी के अनुसार अब उनके खाते में पैसे आ जाएंगे वह खुशहाल हो जाएंगे उन्होंने जनधन खाता भी खुलवा लिया लेकिन जनधन खाते में पैसे आने के बजाय एक बार फिर से नोटों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया बगैर कोई ठोस वजह बताएं हालांकि गुलाबी नोटों के बंद करने की बात कही गई है अर्थात 2000 के नोटों को बंद किया जा रहा है
आम आदमी के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं उसका जवाब कोई भी देने के लिए तैयार नहीं है हालांकि सरकार कह रही है उसने यह फैसला काफी पहले ले लिया था काफी वक्त से नोट भी नहीं छप रहे हैं जल्द ही अब नोट बदलने के लिए आम आदमी एक बार फिर से लाइन में खड़ा हुआ नजर आएगा कहां जा रहा है 2000की नोट लोग दबा रहे थे काले धन की शक्ल में धीरे-धीरे नोट बदल रही थी तो 2000की नोट छापा ही क्यों था यह सवाल आम आदमी पूछ रहा है लेकिन सवाल के जवाब की जगह 2000 के नोट को छापने के अलग-अलग तरीके से जायज ठहराने का प्रयास एक बार फिर से मीडिया समूह ने प्रारंभ कर दिया है कोई इसे सरकार का मास्टर स्ट्रोक बता रहा है तो कोई इसे सर्जिकल स्ट्राइक आम आदमी से पूछिए सरकार का मास्टर स्ट्रोक है या सर्जिकल स्ट्राइक सही जवाब आपको मिल जाएगा अब लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है क्या 1000 का नोट एक बार फिर से चलन में आ जाएगा या फिर 500 का नोट सबसे बड़ी करेंसी के रूप में उभर कर सामने आएगा नोटबंदी के दौरान सरकार ने पुराने नोटों को बंद कर दिया था नई शक्ल में नोटों को एक बार फिर से छापा गया था अब देखिए जवाब में निकलकर क्या सामने आता है यह तो भविष्य में ही पता चलेगा फिलहाल देश के प्रधानमंत्री के अलावा इस बात को कोई नहीं बता सकता आखिर यह फैसला किस वजह से लिया गया है और देश के प्रधानमंत्री इस समय देश के बाहर हैं वह जापान में है इंतजार करिए प्रधानमंत्री के भारत आने का तभी पता चलेगा 2000 नोट बंद करने की असली वजह क्या थी जब वह कभी बोलेंगे फिलहाल नोटों की गुलाबी चमक तो अब देखने में नहीं मिलेगी यह तो तय हो गया है उस गाने से ही दिल बहला लीजिए गुलाबी आंखें जो तेरी देखी शराबी दिल यह हो गया हालांकि 2000की नोट जिसको भी मिलती थी उसकी आंखों में अनोखी चमक तो आ ही जाती थी इस सत्य को कोई नहीं झुठला सकता
Why has pink notes lost its luster, a question resonating in the country
Once upon a time, the Modi government, making various promises regarding demonetisation, stopped the currency notes running in the country in one fell swoop. Claims were made that black marketing has ended, corruption has ended, black money will return to the country, the whole country will become prosperous, in this black decision of the Modi government, at that time the whole country was made to stand in line, the whole country had only one task, to stand in line During this time all kinds of troubles were seen to change the notes, but the common man was very happy, he felt that according to Modi ji, now money will come in his account, he will be happy. Instead of coming, the order to stop the notes was issued once again, without giving any concrete reason, although it has been talked about the closure of pink notes, that is, 2000 notes are being closed, in the mind of the common man- Various questions are being raised, no one is ready to answer them, although the government is saying that it had taken this decision long ago, notes are not being printed for a long time, soon now common man once again to change the notes.
Where is the Rs 2000 note going? Once again the media groups have started trying to justify the printing of currency notes in different ways, some are calling it a master stroke of the government, some are calling it a surgical strike, ask the common man, is it a master stroke of the government or a surgical strike? Strike you will get the right answer Now a question is arising in the mind of people whether 1000 note will come into circulation once again or 500 note will emerge as the biggest currency The notes were printed once again in the new form, now see what comes out in the answer, it will be known only in the future, except the Prime Minister of the country, at present, no one can tell, after all, who took this decision. It has been taken due to the reason and the Prime Minister of the country is currently out of the country, he is in Japan, wait for the Prime Minister to come to India, only then it will be known what was the real reason for the closure of 2000 notes, when will he ever speak, at the moment the pink glow of the notes, so now see I won’t get it, it has been decided that the song will make you happy Gulabi aankhen jo teri dekhi sharabi dil yeh ho gaya, although the one who got 2000 note used to have a unique sparkle in his eyes, no one can deny this truth
Leave a comment