विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पवर्षा कर नवयुगल को दिया शुभ अशिर्वाद मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम के आयोजन की श्रृंखला में नईगढ़ी में सामूहिक विवाह का आयोजन बैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधानपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान 45 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने नवयुगलों पर पुष्पवर्षा कर शुभ आशिर्वाद दिया
तथा सभी के सुखमय जीवन की मंगल कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के लिये जन्म से लेकर विवाह तक अनेक योजनाएँ बनाई हैं जिसके लागू होने से हर बेटी खुशहाल है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पहले वरवधू को सामग्री प्रदाय की जाती थी जिसमें शिकायतें आने पर मुख्यमंत्री जी ने नवयुगल के खाते में 49 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की जो अब उनके खाते में सीधे पहुंच जाती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए वरदान है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों के हाथ पीले नहीं कर पाते थे अब सरकार की मदद से धूमधाम से विवाह हो रहे हैं। आज घरों में बेटी के आने पर उत्सव मनाया जाता है तथा उसकी शिक्षा दीक्षा के बाद हाँथ पीले करने की भी जबावदारी सरकार ने ले रखी है। श्री गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की अभिनव योजना लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बना रही है। इस योजना से प्राप्त होने वाली हर माह की एक हजार रूपये की धन राशि महिलाएं अपनी रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति में कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं को आगाह किया कि किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को अपने आधार कार्ड व खाते का नंबर न दें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग व समाज के हर व्यक्ति के लिये योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं ताकि असमानता का भाव पूरी तरह मिट जाय। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे ने कहा कि नईगढ़ी में 39 जनपद अन्तर्गत जोड़ों के तथा 6 नगर परिषद अन्तर्गत जोड़ों के विवाह संपन्न हो रहे हैं। यह सौभाग्य की बात है कि नवविवाहितों को आशिर्वाद देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष जी इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं। इस दौरान शिवपूजन शुक्ला सुरेन्द्र सिंह चंदेल, सीईओ नईगढ़ी विनोद पाण्डेय जनसंपर्क सहायक म.प्र. विधानसभा पुष्पेन्द्र गौतम सहित जनप्रतिनिधि स्थानीयजन तथा वरवधू व उनके परिजन उपस्थित रहे।
45 couples were tied in Chief Minister Kanya Vivah/Nikah program
Assembly Speaker showered flowers and gave auspicious blessings to the newlyweds In the series of Chief Minister Kanya Vivah/Nikah program, mass marriage was organized in Naigarhi with chanting of Vedic mantras…… During this, 45 couples tied the knot. Assembly Speaker Mr. Girish Gautam showered flowers on the newlyweds and blessed them and wished everyone a happy life.
Chief Executive Officer of District Panchayat Dr. Saurabh Sonawane was present on this occasion. Vidhansabha Speaker Girish Gautam, who was present as the chief guest in the mass marriage programme, said that Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has made several plans for daughters from birth to marriage, with the implementation of which every daughter is happy. Under the Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana, earlier materials were provided to the bride and groom, in which, on receiving complaints, the Chief Minister announced an amount of Rs 49,000 in the newly married couple’s account, which now directly reaches their account. Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana is a boon for economically weak people who could not marry their daughters due to financial constraints, now with the help of the government, marriages are taking place with pomp. Today, a celebration is celebrated on the arrival of a daughter in the house and the government has also taken the responsibility of making her hands yellow after her education. Mr. Gautam said that Chief Minister’s innovative scheme Ladli Bahna Yojana is empowering women financially. Women are using the amount of one thousand rupees every month received from this scheme to fulfill their daily needs. He warned women not to give their Aadhaar card and account number to any private person. He said that schemes and programs are being run by the government for every class and every person of the society so that the feeling of inequality is completely eradicated. On this occasion, Chief Executive Officer District Panchayat Dr. Saurabh Sonawane said that marriages of 39 couples under district and 6 couples under city council are being completed in Naigarhi. It is a matter of good fortune that the Speaker of the Legislative Assembly is present in this program to bless the newly weds. During this Shivpujan Shukla Surendra Singh Chandel, CEO Naigarhi Vinod Pandey Public Relations Assistant M.P. Assembly Pushpendra Gautam along with people’s representatives, local people and the bride and groom and their relatives were present.
Leave a comment