रीवा मैं 27 जून को मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगेव में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वेदमंत्रों के साथ विधि विधानपूर्वक कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह समारोह में 101 गरीब कन्याओं का विवाह किया गया। विवाह कार्यक्रम के दौरान विधायक पंचूलाल प्रजापति, जनपद सदस्य गणेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि शत्रुघन द्विवेदी, एसडीएम प्रभाशंकर त्रिपाठी, जनपद के सीईओ राहुल पाण्डेय, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने मिलकर बैण्ड बाजे की धुन पर पारंपरिक रूप से शहर के मुख्य मार्ग में धूम-धाम से बरात निकाली।
![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-23-at-7.56.28-AM-1-1024x576.jpeg)
विधायक पंचूलाल प्रजापति ने वरवधू को आशिर्वाद दिया। विधायक पंचूलाल प्रजापति ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की गरीब बेटियों के विवाह का उत्तरदायित्व स्वयं सभाला है। पूर्व में गरीबी के कारण बहुत सी गरीब कन्यायें विवाह से वंचित रह जाती थी। कन्या के जन्म को वरदान बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनायी गयी है। अब तो राज्य सरकार द्वारा कन्याओं के विवाह में प्रदेश सरकार 49 हजार रूपये की राशि उनके खाते में डालती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेटियों के लिये जन्म से लेकर विवाह तक अनेक योजनाएँ बनाई हैं जिसके लागू होने से हर बेटी खुशहाल है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पहले वरवधू को सामग्री प्रदाय की जाती थी जिसमें शिकायतें आने पर मुख्यमंत्री जी ने नवयुगल के खाते में 49 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की जो अब उनके खाते में सीधे पहुंच जाती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए वरदान है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों के हाथ पीले नहीं कर पाते थे अब सरकार की मदद से धूमधाम से विवाह हो रहे हैं। आज घरों में बेटी के आने पर उत्सव मनाया जाता है तथा उसकी शिक्षा दीक्षा के बाद हाँथ पीले करने की भी जबावदारी सरकार ने ले रखी है। लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बना रही है। इस योजना से प्राप्त होने वाली हर माह की एक हजार रूपये की धन राशि महिलाएं अपनी रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति में कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं को आगाह किया कि किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को अपने आधार कार्ड व खाते का नंबर न दें। सरकार द्वारा हर वर्ग व समाज के हर व्यक्ति के लिये योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं ताकि असमानता का भाव पूरी तरह मिट जाय।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रभाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि आज जनपद पंचायत गंगेव में 101 गरीब कन्याओं के हाथ पीले किये गये हैं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
101 poor daughters got married in Chief Minister’s marriage in Gangev
In Rewa, on June 27, a mass marriage program was organized at Gangev under the Chief Minister’s Kanya Vivah program. The marriage of the girls was solemnized with the help of Ved mantras. 101 poor girls were married in a mass marriage ceremony. During the marriage ceremony, MLA Panchulal Prajapati, district member Ganesh Singh, MLA representative Shatrughan Dwivedi, SDM Prabhashankar Tripathi, district CEO Rahul Pandey, public representatives and dignitaries gathered traditionally in the main road of the city to the tune of band instruments. Brought out a wedding procession.
![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-23-at-7.56.28-AM-1-1024x576.jpeg)
MLA Panchulal Prajapati blessed the bride and groom. MLA Panchulal Prajapati said that the Chief Minister of the state Shri Shivraj Singh Chouhan himself has taken the responsibility of marriage of the poor daughters of the state. In the past, due to poverty, many poor girls were deprived of marriage. Chief Minister Kanya Vivah Yojana has been made to make the birth of a girl a boon. Now the State Government puts an amount of Rs. 49 thousand in the account of the marriage of the girls by the State Government. He said that the state government has made many schemes for daughters from birth to marriage, due to the implementation of which every daughter is happy. Under the Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana, earlier material was provided to the bride and groom, in which, on receiving complaints, the Chief Minister announced an amount of Rs 49,000 in the newly married couple’s account, which now directly reaches their account. Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana is a boon for economically weak people who could not marry their daughters due to financial constraints, now with the help of the government, marriages are taking place with pomp. Today, a celebration is celebrated on the arrival of a daughter in the house and the government has also taken the responsibility of making her hands yellow after her education. Ladli Bahna Yojana is empowering women financially. Women are using the amount of one thousand rupees every month received from this scheme to fulfill their daily needs. He warned women not to give their Aadhaar card and account number to any private person. Schemes and programs are being run by the government for every class and every person of the society so that the feeling of inequality is completely eradicated.
On this occasion, Sub-Divisional Officer Revenue Prabhashankar Tripathi told that today the hands of 101 poor girls have been painted yellow in District Panchayat Gangev. People’s representative officers and a large number of eminent citizens were present in the programme.
Leave a comment