रीवा जिले के त्योंथर के ग्राम पंचायत अमिलकोनी गांव के अंतर्गत पड़ने वाले लोनी बांध मैं कुछ लोग नहा रहे थे पानी ज्यादा था इसी दौरान नहाने वाले डूबने लगे स्थानीय लोगों ने उनको देखा तत्काल ही डूब रहे युवक को बचाने पहुंच गए स्थानीय लोगों ने रस्सी का इंतजाम करके बचाया
![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/edsrfdff.jpg)
युवकों को बचा लिया जी हां नदी में नहाने गए युवक के द्वारा थोड़ी सी लापरवाही दिखाना की वजह से उसकी जान पर ही बनाई लेकिन कोई भी अपनी स्थित बनने के पहले ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचाया जैसे ही युवक को पानी में डूबते देखा स्थानी लड़कों ने ग्राम पंचायत के शिवम माझी सहित अन्य दोस्तों ने तत्काल सब एकत्र हो गए और बांध में पहुंच गए युवक को बचाने तेज बहाव के बीच रस्सी के सहारे बचाई युवक की जिंदगी वैसे भी प्रदेश में इन दिनों तेज बारिश का दौर जारी है ऐसे में कहीं कहीं पर भारी से अति बारिश हुई है एकाएक पानी ज्यादा हो गया है बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ने के पश्चात नहाने गए युवकों को दी गई थी चेतावनी, लेकिन उन्होंने चेतावनी को अनसुना कर दिया स्थानीय लोगों ने भी मना किया लेकिन स्थानीय लोगों की बातों को अनसुना कर लापरवाही पूर्वक चले गए नदी में नहाने युवक को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिस जगह पर युवक को बचाया गया इस जगह पर इसके पहले कई अप्रिय घटनाएं घट चुकी हैं नहाने के दौरान कई लोग डूब चुके हैं और उनकी मौतें भी हुई है लोनी बांध के पास पूर्व में कई घटनाएं घट चुकी हैं जिनमें कई लोगों ने अपनी जाने भी गवाही हैं इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं सीख रहे हैं पानी में डूबने वाले युवक पास के ही अंजोरा गांव के बताए जा रहे हैं
Friends saved their drowning friend, while taking bath, his life was in danger
Some people were taking bath in Loni dam under Amilkoni village, Teonthar village panchayat of Rewa district. The local people reached to save the drowning youth, saved the youth by arranging a rope,
![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/edsrfdff-1.jpg)
yes, due to a little carelessness by the young man who went to bathe in the river, he lost his life, but before any situation was established The local people saved showing readiness. As soon as the young man was seen drowning in the water, the local boys including Shivam Majhi of Gram Panchayat and other friends immediately gathered and reached the dam to save the young man. Anyway, the period of heavy rains is going on in the state these days, in such a situation, it has rained heavily in some places, suddenly the water has increased due to the rain, after the water level of the rivers increased, the youths who went to bathe were warned, but They ignored the warning, the local people also refused, but went carelessly, ignoring the words of the local people. Many unpleasant incidents have happened before this. Many people have drowned while taking bath and their deaths have also happened. Many incidents have happened near Loni Dam in the past, in which many people have testified about their death, even then people are not learning a lesson. The youth drowning in the water are being told from the nearby Anjora village.
Leave a comment