Saturday , 12 July 2025
    Big Breaking News NSA imposed on Pravesh Shukla, MLA representative of Sidhi MLA Kedar Shukla
    BreakingCrimeMadhya-Pradeshसीधी

    Big Breaking News : सीधी विधायक केदार शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला पर लगा NSA

    सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला बहरी के रहने वाले इन दिनों काफी चर्चा में है उनके खिलाफ एनएसए की कार्यवाही के लिए भी मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है विधायक प्रतिनिधि जिसके ऊपर पेशाब करते नजर आ रहे हैं वह भी उसी गांव का रहने वाला है इस बारे में रीवा रेंज के (DIG )डीआईजी मिथिलेश शुक्ला का कहना है वीडियो वायरल हुआ है वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने बहरी थाने में मामला दर्ज कर लिया है वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है

    आरोपी प्रवेश शुक्ला दशमत रावत के ऊपर पेशाब करते नजर आ रहे हैं दोनों लोग कुबरी गांव के रहने वाले हैं बहरी थाने में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है धारा 294 506 भारतीय दंड विधान 71 एससी एसटी एक्ट के तहत साथ ही आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई भी की जा रही है पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है हम उसको शीघ्र गिरफ्तार कर लेंगे पुलिस ने प्रवेश शुक्ला के घर पर छापा मारा है प्रवेश शुक्ला के घर पर ना मिलने की वजह से पुलिस ने प्रवेश शुक्ला की मां और पत्नी को अपने साथ ले जाने का निश्चय किया है फिलहाल दोनों को पुलिस लेकर गई है इस बारे में भोपाल में जब कुछ पत्रकारों ने सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला से बात की तो उन्होंने साफ तौर से इंकार कर दिया प्रवेश शुक्ला उनका विधायक प्रतिनिधि नहीं है सीधी में फिलहाल उनके तीन ही विधायक प्रतिनिधि हैं वहीं दूसरी ओर सीधी विधायक केदार शुक्ला पत्रकारों के सवालों पर बचते भी नजर आए

    लेकिन जिस तरीके से सीधी विधायक के पोस्टर बैनर और उनके साथ प्रवेश शुक्ला साफ तौर से नजर आ रहा है उसको देख कर कुछ और ही नजर आता है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया है उन्होंने पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही के लिए भी कह दिया है जिस तरीके से प्रवेश शुक्ला ने दशरथ रावत के ऊपर पेशाब की उसको लेकर कांग्रेश भी हमलावर हो गई है पूर्व मंत्री विधायक कमलेश्वर पटेल साफ तौर से कहते हैं

    (BJP) भारतीय जनता पार्टी का चेहरा पूरी तरीके से बेनकाब हो गया जिस तरीके से पूरी इंसानियत पूरे आदिवासी समाज को शर्मसार किया गया है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है इस वीडियो को देखने के बाद हर आदमी की आंखें शर्म से झुक जाएंगी साफ तौर से माना जा सकता है कोई भी मनुष्य इस तरीके की हरकत नहीं कर सकता फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी सीधी विधायक बचाव की मुद्रा में है वहीं दूसरी ओर कांग्रेश लगातार हमलावर होती नजर आ रही है

    मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में यह मुद्दा निकट भविष्य में छाया रहेगा इसके पूरे आसार नजर आने लगे हैं मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद पुलिस तेजी से सक्रिय नजर आ रही है प्रवेश शुक्ला की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है वायरल वीडियो कई दिन पुराना बताया जा रहा है जैसे ही वीडियो वायरल हुआ सीधी सहित भोपाल तक में राजनीतिक गलियारे में एक ऐसा शोर उठा जिसके थमने के आसार जल्द नजर नहीं आ रहे कांग्रेसमें पूरी मानव जाति और आदिवासी समाज को सामने रखें जता दिया है उसके तेवर इस मामले में निकट भविष्य में किस तरीके के होने वाले हैं

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradesh

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार!

    रीवा: जिले में हूटर बजाने की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले...

    रीवा Havas Ka Shikaar
    CrimeRewa

    Rewa Today : बहन के देवर ने नशीली दवा देकर बनाया हवस का शिकार

    बहन के देवर ने शादीशुदा महिला को नशीली दवा देकर बनाया हवस...

    रीवा को मिली नई ट्रेन की सौगात
    BreakingRewa

    Rewa को मिली नई ट्रेन की सौगात, अब बांद्रा तक मिलेगी सीधी सुविधा

    Rewa Today Desk : विंध्य क्षेत्र के यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे...