Sunday , 13 July 2025
    13 kg गांजा के पौधे जब्त किया
    रीवा टुडे

    Rewa Today : 13 kg गांजा के पौधे जब्त किया

    13 kg ganja plants seized

    गुढ़ पुलिस ने कडियाझर गांव से 13 किलो 600 ग्राम गांजा के पौधे जब्त किया किया एक आरोपी को गिरफ्तार

    पुलिस प्रशासन एक और इन दिनों चुनाव में कोई चूक नहीं चाहता. वहीं दूसरी और अपराधियों पर भी नजर बनाए हुए. पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत करियाझर गांव में अवैध तरीके से गांजे की खेती करते एक आरोपी गुलाब सिंह पिता त्रिभुवन सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी कडियाझर को गिरफ्तार कर 13 किलो 600 ग्राम कीमती 2 लाख रुपये गांजे के पोधे जब्त जप्त कर धारा 8/20 (b) NDPS ACT की कार्रवाई कर विवेचना में लिया गया।

    मीडिया को जानकारी देते हुए गुढ़ थाना प्रभारी विकास कपीश ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के तहत जिले में अवैध गतिविधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सघन तलाशी अभियान में सफलता मिली है।इसमें गांजे के पौधों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में इनकी रही प्रमुख भूमिका इस कार्रवाई में निरीक्षक विकास कपीस, ASI रन्नु देवी, प्रधान आरक्षक राकेश वर्मा, प्रधान आरक्षक अयोध्या प्रसाद प्रजापति, आरक्षक अतुल पांडे, आरक्षक मांधाता तिवारी, आरक्षक विष्णु प्रजापती, सैनिक राजेश सिंह, सैनिक वीरेंद्र सिंह की रही प्रमुख भूमिका.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *