Rewa Today Desk : रीवा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में रिटर्निंग आफीसर राजेश सिन्हा द्वारा की गई। संवीक्षा के उपरांत विधानसभा क्षेत्र 69 सेमरिया में 16 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। रिटर्निंग आफीसर ने बताया कि अभय मिश्रा इंडियन नेशनल कांग्रेस, के. पी. त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी, पंकज सिंह बहुजन समाज पार्टी, नागेन्द्र सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, नागेन्द्र सिंह कल्चुरी आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के नामांकन पत्र वैध पाए गए। इसी प्रकार निर्दलीय अभ्यर्थियों उमेश कोल, कमलभान सिंह, तीरथ प्रसाद कोल, दिवाकर प्रसाद द्विवेदी (भूतपूर्व सैनिक), राकेश प्रसाद पाण्डेय, राम किशन निरत, संतोष श्रीधर उपाध्याय, श्रीधर दुबे, डॉ रजनीश प्रजापति, सुधीर कुमार साकेत तथा हाफिज मो. अली के नामांकन पत्र वैध पाए गए।
Leave a comment