भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रीवा आगमन जनसभा,रथ सभा एवं रथ यात्रा के माध्यम से जिले की चार विधानसभाओं में करेंगे प्रचार
Rewa Today Desk : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जे. पी. नड्डा 03 नवम्बर शुक्रवार को अपने एक दिवसीय रीवा जिले के प्रवास पर रहेंगे।इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला सह मीडिया प्रभारी विवेक पांडेय छोटू ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 03 नवंबर 2023 को एक दिवसीय रीवा जिले के प्रवास पर रहेंगे ।
जिस दौरान वे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनसभा ,रथ सभा एवं रथ यात्रा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में सभाओं को संबोधित करेंगे तथा रथ यात्रा के माध्यम से जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जे. पी. नड्डा का प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के तहत 03 नवम्बर को प्रातः 10ः30 प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमान द्वारा आगमन होगा ।जहां से 10ः45 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करके प्रयागराज से त्योंथर जिला रीवा में प्रातः 11ः20 आगमन होगा।जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा।
तत्पश्चात जेपी नड्डा त्यौंथर में आयोजित विधानसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।दोपहर 12ः15 बजे त्योंथर से रथ द्वारा सिरमौर विधानसभा के जवा के लिए स्थान करेंगे।जहां दोपहर 12ः35 बजे जवा विधानसभा सिरमौर में भाजपा प्रत्यासी दिव्यराज सिंह के समर्थन में रथ सभा को संबोधित करेंगे।जवा से प्रस्थान करके 01.00 बजे सिरमौर पहुंचेंगे, जहां पर 02.40 में जनसभा को संबोधित करेंगे।जनसभा उपरांत दोपहर 03.20 बजे गोंदहा मोड़ में रथ सभा को संबोधित करते हुए सेमरिया विधानसभा में प्रवेश करेंगे।
जहां दोपहर 04ः15 बजे जेपी नड्डा का आगमन सेमरिया में होगा। वहां सेमरिया विधानसभा के प्रत्यासी केपी त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।जनसभा उपरांत सायं 05ः20 सेमरिया से बनकुईंया के लिए प्रस्थान करेंगे।जहां बंनकुईया में सायंः 05ः50 बजे रथ सभा को संबोधित करेंगे ।जिसके बाद बनकुइया से रथ यात्रा के माध्यम से शाम 06ः45 बजे रीवा विधानसभा के ढेकहा तिराहा में आगमन होगा ।जहां पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया जाएगा ।इसके बाद श्री नड्डा रथ यात्रा के माध्यम से जय स्तंभ चौक, पुराना बस स्टैंड, कालेज चौराहा से होकर मानस भवन होते हुए शिल्पी प्लाजा बाजार होकर मृगनयनी एंपोरियम के बगल से साईं मंदिर होते हुए कोठी कंपाउंड पहुंचेंगे।
जहां पर वेंकट भवन के पास आयोजित रीवा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री राजेंद्र शुक्ला के समर्थन में शाम 07.00 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।। जनसभा को संबोधित करने के उपरांत जेपी नड्डा सभा स्थल से प्रस्थान कर चोरहटा स्थित सायाजी होटल पहुंचेंगे,जहां संगठनात्मक बैठक आयोजित होगी।इसके उपरांत रात्रि विश्राम करेंगे।अगले दिन 4 नंबर को सुबह हेलीकॉप्टर से रीवा से प्रस्थान कर इलाहाबाद जाएंगे जहां से वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।।
Leave a comment