Rewa Today Desk :लग्न का मौसम है, ऐसे में देश में सोने के दाम न बढे ऐसा हो ही नहीं सकता, लगातार जिस तरीके से सोने के दाम बढ़ रहे हैं. माना जा सकता है, जल्दी ही सोना 62000 के जादुई आंकड़े को छू लेगा, फिलहाल आज की बात की जाए तो आज सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का 61930 है. वही 22 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो प्रति 10 ग्राम रेट है 58980 रुपए . बीते दो दिनों की बात की जाए तो सोने के दामों में बिल्कुल इजाफा नहीं हुआ.
पिछले एक हफ्ते में दाम किस तरीके से बढ़े पिछले एक हफ्ते की बात की जाए तो 22 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का दाम 60,620 रुपए था. वही 22 कैरेट गोल्ड का दाम 57,730 रुपये था. 23 और 24 नवंबर को सोने के दामों में कोई भी इजाफा नहीं हुआ. वहीं 25 नवंबर की बात की जाए तो 22 केरट प्रति 10 ग्राम सोना 57730 से बढ़कर 57980 रुपए हो गया . वही 24 कैरेट गोल्ड का दाम 60620 के मुकाबले 60880 रुपए हो गया. यह दाम 26 तारीख को भी बरकरार रहा. 27 नवंबर को 22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम बढ़कर 58230 हो गया. वहीं 24 कैरेट गोल्ड 61140 रुपए हो गया .28 नवंबर को दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई .29 नवंबर को सोने ने एक बार फिर उछाल मारा यह एक लंबी उछाल थी. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 58230 से बढ़कर 58980 रुपए हो गया, 22 कैरेट गोल्ड. वही 24 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो 61140 रुपए के मुकाबले 61930 हो गया. 30 तारीख को भी यही भाव चल रहा है. अब देखना है दिसंबर में सोने किस तरीके से उछाल मारता है. या फिर नीचे आता है.
विशेषज्ञ मानकर चल रहे हैं सोने के दाम और बढ़ेंगे एक्सपर्ट मानकर चल रहे हैं देश में इस समय शादी बारात का मौसम चल रहा है ऐसे में जिसके भी घर में शादी होती है वह सोना चांदी खरीदना है जिसके चलते आगे आने वाले समय में सोने के दामों में और भी बढ़ोतरी हो सकती है.
Leave a comment